Abhishek Sharma ICC Player of the Month: भारत के युवा तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईसीसी ने उन्हें सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। बाएं हाथ के इस आक्रामक ओपनर ने पिछले महीने हुए टी-20 एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने न सिर्फ भारत को मजबूत शुरुआत दी बल्कि टीम को फाइनल तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।
अभिषेक को सितंबर का आईसीसी अवॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने सितंबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया था। टी-20 एशिया कप में उन्होंने 7 में से 6 मैचों में ओपनिंग की और हर बार टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 314 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। इसी निरंतर प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी ने उन्हें सितंबर माह का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी घोषित किया।
स्मृति मंधाना महिला प्लेयर ऑफ द मंथ
महिला क्रिकेट में भी भारत को ही गौरव मिला। भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सितंबर का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। उन्होंने पाकिस्तान की सिद्रा अमीन और दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्ज को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता। मंधाना ने उस महीने शानदार पारियां खेलीं और भारत को कई जीत दिलाई।

कुलदीप यादव और ब्रायन बेनेट को पछाड़ा
आईसीसी के मासिक पुरस्कार की रेस में अभिषेक शर्मा ने भारत के ही स्पिनर कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ा। कुलदीप ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि बेनेट ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक जड़ा था। इसके बावजूद आईसीसी ने अभिषेक को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया।
यह अवार्ड मेरे लिए बेहद खास: अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए बहुत खास है क्योंकि यह प्रदर्शन अहम मुकाबलों में आया। उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि ऐसी टीम का हिस्सा हैं जो हर परिस्थिति में जीत के लिए लड़ी। अभिषेक ने टीम मैनेजमेंट और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम का पॉजिटिव माइंडसेट ही उनकी सफलता की कुंजी है।

एशिया कप में लगातार बनाए रन
टी-20 एशिया कप 2025 में भारत ने कुल सात मुकाबले खेले थे। इनमें अभिषेक शर्मा ने छह मैचों में तीस से अधिक रन बनाए और तीन अर्धशतक जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और सबसे अधिक चौके-छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है।
- यह भी पढ़ें : Robotic Breast Cancer Surgery: रोबोटिक सर्जरी से ब्रेस्ट कैंसर मरीज को नई जिंदगी, चिकित्सा जगत में नई उम्मीद
टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में टी-20 बैटर्स की आईसीसी रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया। वे अब तक टी-20 इतिहास में सबसे अधिक 931 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम था, जिन्होंने 2020 में 919 पॉइंट्स हासिल किए थे। भारत की ओर से अब तक केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और अब अभिषेक शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए।
- यह भी पढ़ें : Crassula plant Dhanteras: धनतेरस पर घर में लगाएं क्रासुला का पौधा, मिलेगी कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा
टी-20 करियर में शानदार रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 24 मैचों में 849 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 196.07 रहा है, जो किसी भी आधुनिक टी-20 बल्लेबाज के लिए बेहतरीन माना जाता है। उन्होंने अब तक दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनकी तेज बल्लेबाजी और आक्रामक अंदाज ने उन्हें भारतीय टीम में एक स्थायी स्थान दिलाया है।
- यह भी पढ़ें : Indore-Manmad Railway Line: इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, भौतिक सर्वेक्षण दिसंबर तक
अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है नजर
अभिषेक शर्मा फिलहाल घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है। यह सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी। पहला मुकाबला कैनबेरा के मनुका ओवल में होगा, जबकि आखिरी मैच ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
