Aaj ke betul mandi bhav: कृषि उपज मंडी बैतूल में इन दिनों गेहूं, मक्का और सोयाबीन की बंपर आवक हो रही है। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन यहां कुल आवक 20 हजार से अधिक कुल 20087 बोरों की आवक हुई। इनमें सबसे ज्यादा आवक मक्का की 7516 बोरों की आवक हुई। वहीं सोयाबीन की 6940 और गेहूं की 5355 बोरे आवक हुई।
जहां तक मंडी में दाम की बात है तो अधिकांश किसानों को गेहूं के दाम समर्थन मूल्य से कम ही मिल रहे हैं। सोमवार को गेहूं का उच्चतम भाव 2650 रुपये क्विंटल तक पहुंचा, लेकिन प्रचलित भाव 2537 रुपये और न्यूनतम भाव 2350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। (Aaj ke betul mandi bhav)
सोयाबीन के उच्चतम भाव सोमवार को 4501 रुपये रहे वहीं प्रचलित भाव 4218 और न्यूनतम भाव 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मक्का के उच्चतम भाव सोमवार को 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे, वहीं प्रचलित भाव 1799 रुपये और न्यूनतम भाव 2072 रुपये रहे। (Aaj ke betul mandi bhav)
इनके अलावा चना की आवक सोमवार को 206 बोरे रही। इसके उच्चतम भाव 4501 रुपये, प्रचलित भाव 4218 रुपये और न्यूनतम भाव 3500 रुपये रहे। सरसो की आवक सोमवार को 35 बोरे हुई। इसके उच्चतम भाव 6027 रुपये प्रति क्विंटल रहे वहीं प्रचलित भाव 5650 रुपये और न्यूनतम भाव 5100 रुपये रहे। (Aaj ke betul mandi bhav)
बैतूल मंडी में सोमवार को तुअर की आवक भी हुई। तुअर की 35 बोरे आवक हुई। इसके उच्चतम भाव सोमवार को 6281 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं प्रचलित भाव 5801 रुपये और न्यूनतम भाव 5501 रुपये रहे। आज मंगलवार के भाव नीचे दिए गए चार्ट में देखें। कल बुधवार को अक्षय तृतीया के अवकाश के कारण मंडी बंद रहेगी। (Aaj ke betul mandi bhav)
कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 29 अप्रैल 2025 को आवक और भाव की स्थिति (Aaj ke betul mandi bhav)

कृषि उपज मंडी भैंसदेही में आज 29 अप्रैल 2025 को आवक और भाव की स्थिति (Aaj ke betul mandi bhav)
नोट : भैंसदेही कृषि उपज मंडी के भाव प्राप्त होते ही अपडेट कर दिए जाएंगे