Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : आज दूर होंगी धन से जुड़ी परेशानियां, मिलेगा परिवार का साथ, खुशियों भरा रहेगा दिन
Today's Rashifal and Panchang: Today, money related problems will go away, you will get support from family, the day will be full of happiness.
▪️पंडित मधुसूदन जोशी▪️
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (21 नवंबर 2023)
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) कार्तिक माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह
तिथि- नवमी 25:09:07
दिन- मंगलवार सूर्य प्रविष्टे 05 मार्गशीर्ष गते
नक्षत्र- शतभिषा 20:00:21
योग- व्याघात 17:39:11, तत्पश्चात-हर्षण
करण- बालव 14:12:28, तत्पश्चात-कौलव
सूर्य- वृश्चिक राशिगत
चंद्र- कुम्भ राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 06:49:24
सूर्यास्त- 17:24:06
दिन काल- 10:34:41
रात्री काल- 13:26:06
चंद्रोदय- 13:38:30
चंद्रास्त- 25:19:50
राहू काल- 14:45-16:05 अशुभ
यम घंटा- 09:28-10:47 अशुभ
अभिजित- 11:46-12:28 शुभ
पंचक- अहोरात्र अशुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु : आज मङ्गलवार के दिन धनिया खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज नवमी तिथि के दिन लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
चर- 09:28 – 10:47
लाभ- 10:47 – 12:07
अमृत- 12:07 – 13:26
शुभ- 14:45 – 16:05
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 19:05 – 20:46
शुभ- 22:26 – 24:07
अमृत- 24:07 – 25:48
चर- 25:48- 27:29
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
मंगल- 06:49 – 07:42
सूर्य- 07:42 – 08:35
शुक्र- 08:35 – 09:28
बुध- 09:28 – 10:21
चन्द्र- 10:21 – 11:14
शनि- 11:14 – 12:07
बृहस्पति- 12:07 – 12:59
मंगल- 12:59 – 13:53
सूर्य- 13:53 – 14:45
शुक्र- 14:45 – 15:38
बुध- 15:38 – 16:31
चन्द्र -16:31 – 17:24
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शनि- 17:24 – 18:31
बृहस्पति- 18:31 – 19:38
मंगल- 19:38 -20:46
सूर्य- 20:46 – 21:53
शुक्र- 21:53 – 22:59
बुध- 22:59 – 24:07
चन्द्र- 24:07 – 25:14
शनि- 25:14 – 26:22
बृहस्पति- 26:22 – 27:29
मंगल- 27:29 – 28:36
सूर्य- 28:36 – 29:43
शुक्र- 29:43- 30:50
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार आपका ठीक-ठाक चलेगा। आपको उन्नति मिल सकती है। आपको अपने व्यापार से बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। आपको व्यापार से संबंधित कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आपको अपने भाई बहनों की तरफ से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर बहुत अधिक संतुष्टि रहेगी और अपने मन में शांति रखने के लिए आप किसी मंदिर इत्यादि में घूमने के लिए जा सकते हैं, वहां कुछ देर तक समय बिता कर आएं तो आपको बहुत अच्छा लगेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपके पद की बढ़ोतरी हो सकती है। आपके सहयोगी आपका पूरा सहयोग देंगे तथा आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। आपके बच्चे वहां जाकर बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे। जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन खुश रहेगा। आपके परिवार का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा। अपना वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतें। सड़क के नियमों का पालन करें, अन्यथा आपका चालान इत्यादि कट सकता है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
2 वृषभ राशि :– आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपकी धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगी। आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपके मन को बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार के क्षेत्र में यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए दिन शुभ रहेगा। आपके कार्य में उन्नति होगी और आपको आर्थिक उन्नति भी मिल सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर आप अपने बच्चों के साथ बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे और आपके बच्चे भी बहुत खुश रहेंगे। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी वाले जातकों को अपने दफ्तर में अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा। आप घर से पहले किसी कार्य को करने के लिए निकलें तो अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूलें। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। आपके लिए दिन बहुत अधिक शुभ रहेगा। आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे आपके घर में बहुत ही खुशनुमा माहौल रहेगा। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
3 मिथुन राशि :– आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो वह नौकरी में आपको बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है और ऑफिस में कार्य की अधिकता के कारण आपको थकान भी हो सकती है। आपके परिवार में यदि किसी बात को लेकर बहुत लंबे समय से कहासुनी चल रही थी तो वह दूर हो सकती है। आपके घर में शांति का माहौल रहेगा। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है परंतु किसी कार्य के कारण आपके मान सम्मान में कमी आ सकती है। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। आप अपने किसी परम मित्र से मुलाकात कर सकते हैं, उनसे मिलने के बाद में आप घूमने फिरने के लिए भी जा सकते हैं। आपको दिखावे में आकर भी धन खर्च कर सकते हैं। आप अपने धन को बचाने की कोशिश करें यह इधर आपके भविष्य में काम आएगा नहीं तो आपको भविष्य में धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण करें। आपकी वाणी के कारण आपको अपमान भी सहना पड़ सकता है। आप किसी से बोलने से पहले सौ बार सोचें कि कहीं आपकी बात किसी को बुरी ना लग जाए। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Dinner Recipe: स्वाद में लगती है जबरदस्त भरवां शिमला मिर्च, बनाना है बेहद आसान, जरूर करें ट्राई
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही खुशियों भरा रहेगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे, इसके कारण आप बहुत ही खुशी महसूस करेंगे। सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत के प्रति किसी प्रकार के लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपको शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। किसी बात को लेकर आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। आप धर्म-कर्म के काम में पैसे उधार ना दें, अन्यथा आपका धन गलत व्यक्ति के हाथों में जा सकता है। यदि आपसे कोई व्यक्ति धन उधार मांगे तो आप किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। वह व्यक्ति आपका धन वापस करने में बहुत परेशान कर सकता है। आपका दाम्पत्य जीवन के बारे में बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। संतान की ओर से आपको बहुत अधिक प्रसन्नता मिलेगी और आपको किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। जीवन साथी की ओर से आपका मन संतोषपूर्ण रहेगा। आप जमीन जायदाद या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सा सावधान रहें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है और आपका पैसा किसी गलत व्यक्ति के हाथों में जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार का धन निवेश करने से थोड़ा सा बचें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब रहेगा। आपको सांस से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसीलिए आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, और अच्छे से डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवायें। नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों का दिन ठीक रहेगा। ऑफिस में आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। जो आपके कार्य में भी आपकी सहायता करेंगे। आपके परिवार में किसी बात को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा। संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके बच्चे कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा, आपको संतान की ओर से कोई भी परेशानी नहीं रहेगी। बच्चों के करियर को लेकर आप बहुत ही संतुष्ट रहेंगे, आपके मन में किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहेगी। आपको जीवनसाथी को भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको उन्नति मिल सकती है, परंतु आप अपने पार्टनर के साथ में सहयोग से कार्य करें अन्यथा, आपके व्यापार में घाटा हो सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Viral Video: दरवाजा खुलने का भी नहीं किया इंतजार, खिड़की’ से बस में चढ़ गईं महिला, देखें दिलचस्प VIDEO
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी। आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। दिल से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। आप इसीलिए कहीं पर भी घूमने के लिए जाएं तो अपनी दवाइयां अपने साथ लेकर जाएंगे तो आपको परेशानी भी झेलनी नहीं पड़ेगी। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे, तथा आपके परिवार के लोग बहुत अधिक खुश रहेंगे। आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलकर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए बहुत ही मेहनत वाला दिन रहेगा। आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। उसके बाद ही आपको सफलता की प्राप्ति होगी। शाम के समय में आपके घर पर कोई विशेष अतिथि आ सकते है। जिनको देखकर आपके मन को बहुत अधिक अच्छा लगेगा और उनके आओ भगत में आप व्यस्त रहेंगे। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर भरे रहेंगे। आपके अंदर किसी भी प्रकार का कोई बहम नहीं रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको बहुत ही फायदा मिल सकता है। आप किसी को भी धन उधार ना दें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। आप अपने धन को अच्छे से संभाल कर रखें, अभी बेवजह के खर्चों को ना करें, भविष्य में आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपको खांसी जुकाम इत्यादि हो सकते हैं, जिसके कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी यात्रा सफल रहेगी। आपके मन को अजीब सी शांति रहेगी, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको बहुत अधिक लाभ मिल सकता है। आपके परिवार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। वह आपके कार्य को आगे बढ़ाने में आपका पूरा साथ देंगे। यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का धन का निवेश करना चाहते हैं तो अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना ना भूलें, संतान की ओर से आपका मन बहुत खुश रहेगा, तथा जीवन साथी की ओर से भी आपको संतुष्टि रहेगी। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: World Cup Final: वर्ल्ड कप में हार के बाद वायरल हुआ रोहित शर्मा का वीडियो, देखते ही आंखे हो जाएंगी नम
8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने आपको किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रखें, आपकी किसी से बहस हो सकता है। छोटी सा बात में किसी झगड़े का रूप ले सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको हानि उठानी पड़ सकती है, इसलिए आप अपने व्यापार से संबंधित किसी भी मामले में किसी पर कोई विश्वास ना करें, अन्यथा आपका पार्टनर भी आपको धोखा दे सकता है और आपका व्यापार ठप हो सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको और अधिक अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। आप सोच समझ कर अपने प्रस्तावों को स्वीकार करें। यदि आप अपनी नौकरी में किसी प्रकार का फेर बदल करना चाहते हैं तो उसके लिए भी थोड़ा सा समय अभी आप रुके रहें। अविवाहित की बात करें तो उनके लिए विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं और आपकी शादी पक्की हो सकती है। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है। संतान की ओर से आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका बहुत अधिक शुभ रहेगा। आपको कोई अपने परिवार से संबंधित शुभ सूचना मिल सकती है, जिसका इंतजार आप बहुत दिनों से कर रहे थे। आपके घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है। जिसके आने से आपके घर का माहौल बहुत ही अधिक खुशनुमा हो जाएगा। आपके घर में खुशियां ही खुशियां रहेंगी। हर तरफ से किसी और से आपके घर में कोई परेशानी नहीं रहेगी। जो लोग बहुत दिनों से बेरोजगार थे, उनके लिए कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, उनकी नौकरी लग सकती है। प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो लव लाइफ आपकी बहुत अधिक ठीक रहेगी। आपके वैवाहिक जीवन में सुख ही सुख रहेगा, परंतु आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी वाणी के कारण आपकी थोड़ी सी आपके जीवन साथी के साथ कहा सुनी हो सकती है। संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा। जीवन साथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Availability Of Urea : किसानों के लिए अच्छी खबर, यूरिया और डीएपी की रैक पहुंची, नहीं होगी खाद की कमी
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपका जीवन थोड़ा सा तनाव ग्रस्त रहेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको कोई फैसला जल्दबाजी में न लें, नहीं तो आपके व्यापार में घाटा हो सकता है, आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। आपकी मुलाकात पुराने मित्र से हो सकती है। यह मित्र आपके लिए कुछ भी कर सकता है। आपकी हर परेशानी में आपका यही मित्र आपका साथ देगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने परिवार की सुख शांति से बहुत खुशी मिलेगी। अब अपने घर परिवार पर कोई हवन कीर्तन या कथा इत्यादि करा सकते हैं। कुल मिलाकर आपका दिन अच्छा गुजरेगा। आपको किसी प्रकार का कोई ज्यादा कष्ट नहीं रहेगा। यह जीवन के दो पहलू हैं जो आते जाते रहेंगे। संतान की ओर से आपके मन में संतोष रहेगा, पर कभी-कभी अपने संतान के बारे में सोच कर आपका मन परेशान हो सकता है। जीवनसाथी का व्यवहार आपके साथ कई बार रुखा हो सकता है, परंतु आप परेशान ना हों, अपने जीवनसाथी की परिस्थितियों को समझने की कोशिश करें। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। आप अपने परिवार के लिए समय निकालें, आपकी व्यस्तता के कारण आपके परिवार के लोग आपसे रुष्ट हो सकते हैं। प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो, आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं। आपके घर में शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिससे आपके घर में थोड़ी सी सुख शांति रहेगी और मेहमानों की आने जाने से बहुत ही रौनक भी रहेगी। आप अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से बहुत अधिक दुखी रहेंगे तथा अपने परिवार के सदस्य के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, परंतु संतान के भविष्य को लेकर आप खुश रहेंगे। आपकी संतान आपका नाम रोशन कर सकती है। आप अपने माता-पिता की प्रॉपर्टी को लेकर भी थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं। आपके मन में किसी प्रकार की कोई चिंता हो सकती है, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। यदि आपने किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया है तो आपकी नौकरी लग सकती है और आपको आर्थिक उन्नति मिल सकती है। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Betul News : दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, लिखा है- सावधान यह घोड़ी पागल है; तीन लोगों को और काटा
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आपके कारोबार में वृद्धि हो सकती है। आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा, आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी। आप अपने व्यापार में धन का निवेश कर सकते हैं। आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप में कोई नया कार्य खोल सकते हैं, इससे आपके परिवार के रहन-सहन के स्तर में भी बदलाव आएगा। आपके परिवार के लिए नया मकान खरीदने के लिए भी दिन अच्छा है। अपने परिवार की किसी छोटे बच्चों की भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं। परंतु आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंता ना करें, ईश्वर पर विश्वास रखें। आपके सभी कार्य बनेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दे रखा है तो आपको वापस मिल सकता है। आपका धन थोड़े-थोड़े किस्तों में मिलेगा। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी से भी गलत बात ना करें, नहीं तो, सामने वाले को आपकी बात बुरी लग सकती है। पुरानी बात पर किसी से आपका आमना सामना हो सकता है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
“सर्गश्च प्रतिसर्गश्च वंशो मन्वन्तराणि च।
वंशानुचरितं चैव पुराणं पञ्चलक्षणम्॥”
भावार्थ :- सर्ग (उत्पत्ति), प्रतिसर्ग (लय), पुनरुत्पत्ति, मन्वन्तर (अलग मनु से शुरु होने वाला काल), और वंशानुचरित (कथाएँ) ये पुराण के पाँच लक्षण हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।