MP Election 2023: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से ज्यादा चांदी, 2 किलो गांजा और 1.59 लाख रुपए जब्त

MP Election 2023: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से ज्यादा चांदी, 2 किलो गांजा और 1.59 लाख रुपए जब्त
MP Election 2023: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से ज्यादा चांदी, 2 किलो गांजा और 1.59 लाख रुपए जब्त

MP Election 2023:  बैतूल। जिले की शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, 10 किलो 650 ग्राम चाँदी एवं 01 लाख 59 हजार 700 रूपये जप्त किए हैं। यह सब बस के जरिए लाया जा रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान तीन लोगों के पास से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तथा निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु थाना शाहपुर क्षेत्र में बरेठा जोड़, धपाडा जोड़, भौंरा बीजासनी मंदिर के पास हाईवे पर जगह-जगह सरप्राईज वाहन चैकिंग की जा रही है। (MP Election 2023)

MP Election 2023

पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर थाना प्रभारी शाहपुर एबी मर्सकोले के द्वारा चौकी प्रभारी भौरा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर के नेतृत्व में भौरा स्थित बीजासनी मंदिर के पास हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन बस, कार की सघन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान गुप्ता बस क्रमांक- MP-04/PA-2919 को रोककर चैक किया गया। (MP Election 2023)

बस से उतर कर भाग रहा था युवक

इस बीच एक लड़का काले रंग का बैग टांगे हुये बस से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा घेराबन्दी कर पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। उक्त लड़के का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ भय्यू पिता स्व. प्यारेलाल कास्दे उम्र 21 साल निवासी ग्राम टांगना थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम का होना बताया। जिसके कब्जे में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजे को मौके पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी का कृत्य धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। (MP Election 2023)

MP Election 2023:

बैग में भर कर लाए जा रहे थे रुपये

लगातार सघन चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP-04/BA-1169 को चैक किया गया। जिसमें बैठे यात्री सुनील साहू पिता कछेदी साहू उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 03 भीमराव अम्बेडकर वार्ड शाहपुर का बैग चैक करने पर उसके बैग में कुल 01 लाख 59 हजार 700 रूपये मिले। पैसे के संबंध में उससे वैध कागजात मांगे गये, जिनके द्वारा कोई कागजात मौके पर उपलब्ध नहीं कराने पर तत्काल एफ. एस. टी. टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। एफ.एस.टी. टीम के प्रभारी सुनील कुमार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के द्वारा मौके पर 01 लाख 59 हजार 700 रूपये को जप्त किया गया। (MP Election 2023)

चांदी के संबंध में नहीं थे दस्तावेज

बस चैकिंग के दौरान बस में बैठे अन्य यात्री राकेश सोनी पिता मांगीलाल सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी न्यू जेल रोड भोपाल का बैग चैक किया गया। जिसके बैग में पन्नी सहित कुल 10 किलो 650 ग्राम चाँदी पाई गयी। चाँदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस के द्वारा उक्त चाँदी को एफ.एस.टी. टीम को सुपुर्द की गई। एफ.एस.टी. टीम प्रभारी द्वारा यात्री राकेश सोनी के द्वारा चाँदी के संबंध मे वैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराने पर मौके पर जप्त किया गया। एफ.एस.टी. टीम प्रभारी द्वारा कार्यवाही उपरान्त जप्त किये गये पैसे तथा चाँदी को थाना शाहपुर में सुरक्षार्थ जमा कराया गया। (MP Election 2023)

इनकी रही सराहनीय भूमिका

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकड़ने तथा 10 किलो 650 ग्राम चाँदी एवं 01 लाख 59 हजार 700 रूपये की बरामदगी में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, एसआई रवि ठाकुर, एएसआई नरेन्द्र सिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल मुकेश साथ, आरक्षक विजय चौरे व शिवेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (MP Election 2023)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News