Bullet और Jawa की सिट्टी पिट्टी गुल कर देंगी नई Yamaha XSR155 बाइक, स्मार्ट फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ करेंगी एंट्री .Yamaha जल्द ही मार्केट में अपनी एक शानदार बाइक पेश कर सकती है जिसका नाम Yamaha XSR155 होंगा। इस बाइक में आपको नए इंजन के साथ साथ में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने मिलेंगे। जैसे ही इस बाइक की मार्केट में एंट्री होती है इसकी मार्केट में काफी डिमांड देखने मिलेंगी। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
New Yamaha XSR155 बाइक का इंजन
New Yamaha XSR155 बाइक को मार्केट में शक्तिशाली इंजन के साथ में पेश किया जायेंगा। इस बाइक में आपको 155cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने मिल सकता है। यह इंजन 19.3bhp की पॉवर और 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होंगा। इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर के साथ में जोड़ा जायेंगा।
New Yamaha XSR155 बाइक के नए फीचर्स
New Yamaha XSR155 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, USB पोर्ट, चार्जिंग पॉइंट, मोनोशॉक सस्पेंशन, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे कमाल के फीचर्स आपको इस नई बाइक में देखने मिलने वाले है। इन शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में एक तरफ़ा राज करेंगी।
New Yamaha XSR155 बाइक की कीमत
New Yamaha XSR155 बाइक की कीमत की जानकारी आपको दे तो इस बाइक को भारतीय मार्केट में 1.60 लाख रूपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। वही इसका सीधा मुकाबला आपको Jawa और Bullet से ही देखने मिलने वाला है।
खास खबरे
- Aaj ka rashifal 21 june: आज वृष राशि को कार्यक्षेत्र में मिलेगी बड़ी उपलब्धि, व्यापार में आएगी तेजी आएगी
- Summer Solstice 2025: एमपी के इन स्थानों पर कल नजर नहीं आएगी छाया, होगा साल का सबसे लंबा दिन
- Breaking News MP: मध्यप्रदेश में फिर होगा सर्वे, छूटे हुए पात्र लोगों को दिए जाएंगे पट्टे, सीएम ने दिए निर्देश
- Tragic Accident: दर्दनाक हादसा… दो चचेरे भाइयों की स्टॉप डैम में डूबने से मौत, गांव में मातम
- Aaj ke betul mandi bhav: बैतूल मंडी में आज 20 जून 2025 को आवक और भाव की स्थिति