Xiaomi Civi 4 Pro: देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आज अपना तगड़ा स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि शाओमी ने Civi 4 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला Civi 4 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें कुल 5 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 2 फ्रंट तथा 3 बैक पर हैं। आइए जानते है इसके धाकड़ फीचर्स के बारें में सबकुछ…
Xiaomi Civi 4 Pro के धांसू फीचर्स
सेल्फी कैमरा- शाओमी सीवी 4 प्रो में कंपनी ने दो सेल्फी कैमरा सेंसर लगाए हैं। इसमें 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 78° beauty mirror lens है। इसपर 26mm focal length, f/2.0 aperture, 1.6μm pixels, 2X portrait close-up जैसे फीचर्स मिलते हैं। Xiaomi Civi 4 Pro का सेल्फी कैमरा 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग, slow motion, Portrait mode और AI smart beauty जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
बैक कैमरा- शाओमी सीवी 4 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.63 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/1.98 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस तथा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
डिस्प्ले- Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन 2750 x 1236 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की एमोलेड स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
परफॉर्मेंस- शाओमी सीवी 4 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
- यह भी पढ़ें: Farmer Training: इन दो दिग्गज संस्थानों ने मिलाया हाथ, देश भर के छोटे किसानों को उत्पादन बढ़ाने मिलेगा प्रशिक्षण
बैटरी- पावर बैकअप के लिए शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन को 4,700एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
कलर- Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यह तीन कस्टम, लिमिटेड एडिशन कलर कॉम्पीनेशन में भी आता है, जिसमें ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड पिंक और ब्लैक एंड व्हाइट शामिल है।
- यह भी पढ़ें: Electric Cycle: सिर्फ 4000 रूपये में खरीदें 80km तक की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक साइकिल
स्मार्टफोन की कीमत
चाइना में यह मोबाइल फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज व दूसरे में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है। इन दोनों का प्राइस क्रमश: 2999 yuan और 3299 yuan है जो 35,000 रुपये और 38,500 रुपये के करीब है। वहीं फोन के सबसे बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 3599 yuan यानी 42,000 रुपये के करीब है।
- यह भी पढ़ें: X Audio & Video Calling Feature : अब ट्विटर पर हर कोई कर पाएगा ऑडियो और वीडियो कॉल, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇