Gehun ki Kheti : पानी की उपलब्धता के अनुसार चुने गेहूं की किस्में, नहीं तो हो जायेगा नुकसान

Gehun ki Kheti : पानी की उपलब्धता के अनुसार चुने गेहूं की किस्में, नहीं तो हो जायेगा नुकसान

Gehun ki Kheti : खेती किसानी का पहला गुरु मंत्र बुजुर्ग और जानकार यही बताते हैं कि उपयुक्त बीज का चयन करना चाहिए। यदि केवल ऊँचे दाम देखकर बीज चुन लिए जाये और उसके अनुकूल जलवायु ना हो तो वह पनप ही नहीं सकता। कृषि विभाग और वैज्ञानिक भी समय-समय पर किसानों को यही सलाह देते रहते हैं।

वर्तमान में मध्य प्रदेश में गेहूं की बुआई का यह प्रमुख समय है। ऐसे में राज्य कृषि मौसम विज्ञानं केंद्र भोपाल ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें किसानों को यह सलाह भी दी गई है कि गेहूं की किस्मों को चुनते समय यह भी देख लें कि आपके पास सिंचाई के लिए पानी कितना हैं। फिर उसके अनुरूप ही किस्मों का चयन करें। इसके साथ ही पानी की जरुरत के अनुसार किस्में भी केंद्र ने सुझाई है।

इन किस्मों का दिया सुझाव

केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि यदि केवल दो सिंचाई के लिए ही पानी है तो HI-1500, HI- 1531 और HW 2004 किस्में उपयुक्त होंगी। वहीँ समय पर बुआई कर रहे हैं और 4 सिंचाई के लिए पानी हो तो HI-8498, HI-1418, HI- 1479, HI-1544 किस्मों का चयन बेहतर होगा। वहीँ सिंचाई के लिए भरपूर पानी हो और 6 सिंचाई तक कर सकते हैं तो GW-451, GW -322, गीगावॉट-366 आदि किस्मों का चयन कर सकते हैं।

फफूंदनाशक से करें उपचारित

केंद्र ने यह सलाह भी दी है कि अधिक उपज देने वाली, क्षेत्र-विशिष्ट किस्मों का उपयोग करें और मिट्टी से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए बीजों को फफूंदनाशकों से उपचारित करें।

ऐसे करें पोषक तत्व प्रबंधन

पोषक तत्व के प्रबंधन के लिए बुआई के दौरान एनपीके उर्वरकों की एक बेसल खुराक लगाएं। आवेदन दरों को समायोजित करने के लिए मृदा परीक्षण का उपयोग करें।

कब करें गेहूं की फसल की सिंचाई

केंद्र के अनुसार यह सुनिश्चित करें कि बुआई के बाद मिट्टी में पर्याप्त नमी हो। पहली सिंचाई क्राउन रूट इनिशिएशन (सीआरआई) चरण (बुवाई के 20-25 दिन बाद) के आसपास निर्धारित की जाती है।

खरपतवार और कीट प्रबंधन

गेहूं में शुरुआती खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए उभरने से पहले शाकनाली का प्रयोग करें। तापमान गिरने पर एफिड्स की निगरानी करें और नियंत्रण के लिए आईपीएम प्रथाओं का उपयोग करें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment