Ladli behna yojana : मध्यप्रदेश की लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना के तहत 19 किस्त लाड़ली बहनों के खाते में डाली जा चुकी है। वहीं अब बहनों को 20वीं किस्त का इंतजार है। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली किस्त की राशि बढ़ने का भी इंतजार है। वहीं दूसरी योजना में जिन बहनों के नाम नहीं जुड़े हैं, उन्हें तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन का भी इंतजार है।
हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यह दोनों ही बातें कह चुके हैं। एक ओर उन्होंने जहां धीरे-धीरे राशि बढ़ाने की बात कही, वहीं दूसरी ओर तीसरा चरण भी दिसंबर माह में शुरू करने की बात कही है। ऐसे में योजना का पहले से लाभ ले रही बहनों और योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रही बहनों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
चर्चा जरुर, लेकिन हकीकत क्या है
योजना की राशि 1250 रुपये से बढ़ाने और तीसरा चरण शुरू होने की बातें इन दिनों चर्चा में जरुर है, लेकिन इसे लेकर जानकार कोई खास आशान्वित नहीं हैं। इसके पीछे कई तर्क भी दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि राशि बढ़ाने को लेकर सीएम डॉ. यादव ने स्पष्ट तौर पर कोई बात नहीं कही है कि इस महीने से बढ़ा ही दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि योजना में किस्त की राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। और यह बात योजना के शुरू होने के बाद से लगातार कही जा रही है।
लंबे समय से नहीं हुआ राशि में इजाफा
इसके बावजूद लंबे समय से राशि में इजाफा नहीं हुआ है। यदि राशि में इजाफा ही किया जाना था तो दिवाली से बेहतर मौका हो ही नहीं सकता था। रक्षाबंधन पर तो अलग से नेग के रूप में 250 रुपये भी दिए गए थे। लेकिन, दिवाली पर न तो नेग मिला और न ही कुछ दिन पहले अग्रिम के तौर पर नवंबर माह की किस्त ही दी गई। इससे यह संभावना भी जताई जा रही है कि फिलहाल सरकार किस्त की राशि बढ़ाने की स्थिति में नहीं है।
नए रजिस्ट्रेशन को लेकर भी पक्का नहीं
वहीं दूसरी ओर तीसरे चरण के पंजीयन को लेकर दावा किया जा रहा है कि विजयपुर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुई चुनावी सभा में दिसंबर माह से पंजीयन शुरू किए जाने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कही गई है। इसे लेकर भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
नई सरकार आने के बाद से पंजीयन नहीं
वैसे प्रदेश में नई सरकार आने के बाद से नए पंजीयन नहीं हुए हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में बहनें पंजीयन शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में पंजीयन की प्रक्रिया हो सकता है सरकार शुरू कर दें। लेकिन अभी तक इस बारे में न तो कोई आदेश जारी हुए हैं और न ही प्रक्रिया ही शुरू हुई है। ऐसे में तीसरे चरण के पंजीयन को लेकर भी दावें से फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com