
Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Kisan Desi Jugaad Video: आवारा पशुओं से फसल बचाने किसान ने किया देसी जुगाड़, लोग बोले-यह सिर्फ भारत में संभव
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
खरीदने को तो हवाई जहाज भी
खरीद लूं,
फिर रिश्तेदार ताना मारेंगे कि घर के
ऊपर से गया और मिल के भी नहीं गया…..
लड़का ”मॉं मुझे 100 रूपए चाहिए
थोडा काम है।
मॉं- क्यों? अभी परसो ही तो
दिए थे। पहले उसका हिसाब दो
लड़का- मॉ अगर हिसाब ही
होना तो उसका भी हो
जब बचपन में रिश्तेदार दे जाते
थे और आप रख लेते थे।
मॉ-दे चप्पल दे चप्पल
- Also Read : MP Board 5th-8th Exam: कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्थगित परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित, यहां देखें नया टाइम टेबल
टीचर- तुमने कभी कोई नेक काम किया है
हॉं सर एक बुजुर्ग धीर-धीरे अपने घर जा रहे थे
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया जल्दी पहुँच गयें!!
- Also Read : Jyotish Upay: जल्दी धनवान बनने के लिए करें गुड़ के ये कारगर उपाय, विवाह में भी मिलेगी मदद
रमेश- इतना क्या सोच रहा है?
सुरेश- कल रात को आंधी में एक
टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई
रमेश- तो इसमें क्या हुआ?
सुरेश- सोच रहा हूं कि पैंट ले लूं
या फिर एक और आंधी का
इंतजार करूं?
लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की – हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा पिताजी भी देगा
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं