Weather Forecast MP : मौसम विभाग ने ऐलान कर दिया है कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों से मानसून बिदा हो चुका है। यह बात अलग है कि अभी भी प्रदेश वासियों को बारिश और गरज-चमक से दो-चार होना पड़ रहा है। बुधवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 2 दर्जन जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों का संभावित पूर्वानुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
इन जिलों के लिए जारी चेतावनी
इनके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा और हरदा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का खतरा है।
बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं और इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है।
जिलों में यह रही मौसम की स्थिति
कल से आज प्रात: तक विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, खरगोन, अलीराजपुर में गरज-चमक हुई और तेज हवाएं चलीं।
- Read Also : Kheti News : MSP पर सोयाबीन बेचने 1289 किसानों ने ही किया पंजीयन
- Read Also : Nag Nagin Ka Video : नाग-नागिन का खूंखार अंदाज देख सिहर उठे लोग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com