Vivo V30e: वीवो के इस नए फोन के आगे फेल है सब, कैमरे ऐसा कि भूल जाएंगे DSLR

Vivo V30e Launch: Vivo की नई स्मार्टफोन सीरीज V30 का एक नया स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहा है। फोन को लेकर जानकारी है कि ये भारत का 5500mAh बैटरी वाला सबसे पतला और हल्का फोन होगा। यह एक धाकड़ कैमरा फोन है, जो महंगे कैमरा की छुट्टी कर सकता है। वीवो इस इस फोन में ऑरा फ्लैश लाइट दी गई है, जो आपकी नाइट फोटो और वीडियो को शानदार बना देगी। यह लाइट कई कलर्स में आती है, जिससे फोटो और वीडियो में अलग ही इफेक्ट आता है। इसके अलावा फोन में कर्व्ड डिस्पले दिया गया हैं, जो विजुअल्स में शानदार कलर भर देता है।

Vivo V30e: वीवो के इस नए फोन के आगे फेल है सब, कैमरे ऐसा कि भूल जाएंगे DSLR
Vivo V30e: वीवो के इस नए फोन के आगे फेल है सब, कैमरे ऐसा कि भूल जाएंगे DSLR

Vivo V30e हुआ लांच

Vivo V30e आज भारत में लॉन्च हो गया है। फोन दो कलर ऑप्शन सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आया है।

Vivo V30e: वीवो के इस नए फोन के आगे फेल है सब, कैमरे ऐसा कि भूल जाएंगे DSLR
Vivo V30e: वीवो के इस नए फोन के आगे फेल है सब, कैमरे ऐसा कि भूल जाएंगे DSLR

Vivo V30e 5G: सबसे पतला स्मार्टफोन

नए वीवो फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 5500 एमएएच बैटरी कैटेगरी में भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। लंबे समय तक चलने वाले अनुभव के लिए फोन उत्कृष्ट आयाम और दोहरे जीवनकाल के साथ आता है। वीवो का यह फोन 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

ये है Vivo V30e के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। फोन में एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा।

Vivo V30e का Camera

फोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा, जो Sony IMX882 मेन कैमरा सेंसर के साथ आएगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसमें स्टूडियो जैसे पोर्टेट मोड, 4k वीडियो रिकॉर्डिंग और ओआईएस सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फोन का वजन 190 ग्राम है।

Vivo V30e में मिलेगी बड़ी बैटरी

फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगा। कंपनी 4 साल बैटरी हेल्थ का दावा कर रही है। फोन के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में आईपी 64 रेटिंग मिलेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment