Most Funny Shayari in Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Most Funny Shayari in Hindi
कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू ना बनना।
नज़र मिले तो उसे “इज़हार” कहते हैं,
रात को नींद ना आए, तो उसे “प्यार” कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को “समझदार” कहते हैं।
- Also Read : Kali Mirch Business Idea: लाखों नहीं करोड़ों में होगी कमाई, बस ये फसल लगा लें अपने खेत में!
Most Funny Shayari in Hindi
कब्र का हाल मुर्दा जानता है,
और पथरी का हाल गुर्दा जानता है।
मेडिकल शायरी
ये कैसी लत थी मुझे उसके दीदार की,
कि इतवार के दिन भी मैं स्कूल चला गया।
- Also Read : Optical illusion: कहीं कोई है चतुर व्यक्ति, जो 6 सेकंड में ढूंढ सकता है 61 के बीच छुपा 16 नंबर…
Most Funny Shayari in Hindi
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇