Viral Video : अंकल ने फर्राटे से दौड़ा दी अलग-अलग पहियों की साइकिल

Viral Video : अंकल ने फर्राटे से दौड़ा दी अलग-अलग पहियों की साइकिल

Viral Video : भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। शिक्षा और तकनीक में जहां हमारे यहां के टैलेंट जहां कोई सानी नहीं है वहीं जुगाड़ के मामले में तो हम विश्व गुरु कहे जा सकते हैं। यहां कब, कौन और कैसा चमत्कार दिखा जाए, इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती।

अब तो सोशल मीडिया हमारे यहां थोक में उपलब्ध ‘देशी टैलेंट’ का घर बैठे ही दीदार करा देता है। सोशल मीडिया पर हमारे यहां टैलेंटेड लोगों के करतब देखने का आनंद ही कुछ और है। इनमें से कुछ टैलेंट तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर मुंह खुला का खुला ही रह जाता है।

ऐसे ही एक अंकल का वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है। इन अंकल के टैलेंट की बात करने के पहले जरा सोचिए कि क्या आप ऐसी साइकिल चला सकते हैं जिसमें जरुरी एकाध पुर्जा भी नदारद हो..? जाहिर है कि आपका जवाब होगा- बिल्कुल नहीं।

एक्स पर शेयर किया गया वीडियो

लेकिन, हम जिस अंकल की बात कर रहे हैं उन्होंने ऐसी साइकिल चला डाली जिसमें दोनों पहिए जुड़े नहीं थे, बल्कि अलग-अलग थे। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गुरु जी (@guru_ji_ayodhya) एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे कैप्शन दिया गया है- ‘ये टेक्रोलॉजी भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए!! चाचा बहुत टैलेंटेड आदमी है!!’

साइकिल के नाम पर दो पहिए भर

इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक अंकल के पास साइकिल के नाम पर केवल दो पहिए हैं। इसमें से एक पर बैठने के लिए सीट लगी है और पैडल लगे हैं। वहीं दूसरे पहिए पर हैंडल लगा है। इन हालातों में बैलेंस बनाना और साइकिल की तरह दोनों पहियों को एक साथ चलाना खासा मुश्किल है, लेकिन अंकल ने इसे बड़े आसानी से कर दिखाया।

आश्चर्य के साथ देखते रहे लोग

धीमे से शुरूआत करने के बाद अंकल ने ऐसा बैलेंस जमाया कि साइकिल फर्राटे से दौड़ने लगी। उसे देख कर ऐसा लगने लगा कि यह तो पूरी तरह से फिट साइकिल है। लोग बड़े आश्चर्य के साथ अंकल को साइकिल चलाते देखते रहे। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।

यहाँ देखें अंकल का वायरल हो रहा वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment