Viral Video : भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। शिक्षा और तकनीक में जहां हमारे यहां के टैलेंट जहां कोई सानी नहीं है वहीं जुगाड़ के मामले में तो हम विश्व गुरु कहे जा सकते हैं। यहां कब, कौन और कैसा चमत्कार दिखा जाए, इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती।
अब तो सोशल मीडिया हमारे यहां थोक में उपलब्ध ‘देशी टैलेंट’ का घर बैठे ही दीदार करा देता है। सोशल मीडिया पर हमारे यहां टैलेंटेड लोगों के करतब देखने का आनंद ही कुछ और है। इनमें से कुछ टैलेंट तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर मुंह खुला का खुला ही रह जाता है।
ऐसे ही एक अंकल का वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है। इन अंकल के टैलेंट की बात करने के पहले जरा सोचिए कि क्या आप ऐसी साइकिल चला सकते हैं जिसमें जरुरी एकाध पुर्जा भी नदारद हो..? जाहिर है कि आपका जवाब होगा- बिल्कुल नहीं।
एक्स पर शेयर किया गया वीडियो
लेकिन, हम जिस अंकल की बात कर रहे हैं उन्होंने ऐसी साइकिल चला डाली जिसमें दोनों पहिए जुड़े नहीं थे, बल्कि अलग-अलग थे। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गुरु जी (@guru_ji_ayodhya) एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे कैप्शन दिया गया है- ‘ये टेक्रोलॉजी भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए!! चाचा बहुत टैलेंटेड आदमी है!!’
साइकिल के नाम पर दो पहिए भर
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक अंकल के पास साइकिल के नाम पर केवल दो पहिए हैं। इसमें से एक पर बैठने के लिए सीट लगी है और पैडल लगे हैं। वहीं दूसरे पहिए पर हैंडल लगा है। इन हालातों में बैलेंस बनाना और साइकिल की तरह दोनों पहियों को एक साथ चलाना खासा मुश्किल है, लेकिन अंकल ने इसे बड़े आसानी से कर दिखाया।
आश्चर्य के साथ देखते रहे लोग
धीमे से शुरूआत करने के बाद अंकल ने ऐसा बैलेंस जमाया कि साइकिल फर्राटे से दौड़ने लगी। उसे देख कर ऐसा लगने लगा कि यह तो पूरी तरह से फिट साइकिल है। लोग बड़े आश्चर्य के साथ अंकल को साइकिल चलाते देखते रहे। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।
यहाँ देखें अंकल का वायरल हो रहा वीडियो…
ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए !!
चाचा बहुत टैलेंटेड आदमी है !!😆 pic.twitter.com/uBApF8Fk7j
— गुरु जी (@guru_ji_ayodhya) October 2, 2024
- Read Also : Betul News Today : शौचालय में था खतरनाक कोबरा, गेट खोलते ही डंसा
- Read Also : Ladli Bahana Yojana : लाड़ली बहनों को दोहरी खुशी, दो योजनाओं की मिली राशि
- Read Also : Ravivar Ka Rashifal : कैसा रहेगा रविवार का दिन, देखें आज का राशिफल
- Read Also : Dry Fruits Kitne Khayen: कहीं आप भी तो ठूंस-ठूंस कर नहीं खाते ड्राई फ्रूट्स
- Read Also : Jugaad Video : महिला ने बर्तन धोने किया गजब का जुगाड़, वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com