Viral Jokes : कौन कहता है कि लड़कियां सिर्फ भाव खाती है… पढ़ें वायरल जोक्स
Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
भंडारे में
खाना खाने का मजा
तो तभी आता है
जब आप अपनी
चप्पल के ऊपर बैठे हो
चोरी होने का
कोई डर नहीं रहता है…
चाहे आप कितने भी
गलत क्यों ना हो
मगर आप बेशर्म हो तो
दुनिया का कोई भी इंसान
आपको गलत साबित
नहीं कर सकता…
मैगी दुनिया की
पहली फीमेल है
जो 2 मिनट में
तैयार हो जाती है…
छोड़ दिया उसने मुझे
कारण पूछने पर बता गई
उसे कोई और मिल गया
अरे पगली
पूरी जानकारी तो
निकाल लेती
वो मेरी दूसरी आईडी थी…
वह तो अच्छा हुआ
हमारे जमाने में
मोबाइल नहीं था
वरना इधर मास्टर जी
हमको पीटते रहते
और उधर दोस्त लोग
वीडियो बनाकर
वायरल कर देते…
शादी के पहले तो
इश्क रहता है
और बाद में ‘इ’
निकल जाता है
बस ‘शक’ रह जाता है…
कौन कहता है कि
हम लड़कियां सिर्फ
भाव खाती है
खिलाए तो हम
पिज़्ज़ा बर्गर और
आइसक्रीम भी खाती है…
कहते हैं जो हंसा
उसका घर बसा
और फिर जिसका घर बसा
उससे पूछो
वह फिर कब हंसा…
पत्नी घर में ना हो तो
ऐसा लगता है कि
घर खाने को दौड़ रहा है
और फिर घबराया हुआ जीव
पीने बैठ जाता है…
चिंटू नदी में दही डाल रहा था
मिंटू: क्या कर रहे हो यार
चिंटू लस्सी बना रहा हूं
मिंटू: बस कर यार
तेरी इन्हीं हरकतों के कारण
लोग हमारे ऊपर हंसते हैं
चिंटू: क्यों?
मिंटू :अब तू ही बता
इतनी सारी लस्सी कौन पीएगा…
- Read Also : Dulha-Dulhan Video : मायूस थी दुल्हन, दुल्हे ने किया कुछ ऐसा कि खिलखिला उठी
- Read Also : Cobra Ka Video : पत्थर के पीछे था कोबरा, बाहर आते ही दिखाए ऐसे तेवर कि दहल गए लोग
- Read Also : Anjali Arora Video : ‘हौले-हौले’ सॉन्ग पर अंजलि अरोरा ने दिखाया क्लासिकल अंदाज
- Read Also : desi jokes : चिंटू बोला- मुझे अरेस्ट कर लो… कारण जानकर खूब हंसोंगे.. पढ़ें जोक्स
- Read Also : Neem Karoli Baba : एक्ट्रेस अलंकृता सहाय पहुंची नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध कैंची धाम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com