desi jokes : चिंटू बोला- मुझे अरेस्ट कर लो… कारण जानकर खूब हंसोंगे.. पढ़ें जोक्स
desi jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
desi jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पत्नी: अजी सुनते हो
दही नहीं है
दही लेकर आओ
पति: तुम घर पर ही
दही क्यों नहीं जमा लेती हो?
पत्नी: मैंने शादी के पहले ही
सब क्लियर कर दिया था
पति: क्या क्लियर कर दिया था?
पत्नी: अगर तुम मिल जाओ
‘जमाना’ छोड़ देंगे हम
इसलिए मैं दही नहीं जमा सकती समझे…
मैंने सुबह पापा से कहा
पापा मुझे वह दो
जिसका मैं हकदार हूं
बस फिर क्या था
पापा ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
कहा यह ले तेरे हक का…
डॉक्टर साहब मेरे कान में
मटर का पौधा उग आया है
डॉक्टर बोला: यह तो
बहुत हैरानी की बात है
मरीज: हां डॉक्टर साहब
हैरानी की तो बात है
मैंने तो भिंडी के बीज डाले थे…
मंटू: यह लड़की बहुत सुंदर है
चिंटू: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं
मंटू: क्या नाम है
चिंटू: यह बैंक में काम करती है
उसके काउंटर पर
उसका नाम लिखा है
चालू खाता…
चिंटू पुलिस स्टेशन आया
और बोला: मुझे अरेस्ट कर लो
मैंने अपनी बीवी के सर पर डंडा मार दिया
पुलिस वाले: क्या वह मर गई
चिंटू: मरी नहीं
तभी तो कह रहा हूं
मुझे अरेस्ट कर लो
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com