Vastu Tips: रात भर करवट बदलकर हो गए परेशान, नहीं आ रही चैन की नींद, तो कर लो ये खास उपाय, तुरंत मिलेगा रिजल्ट

Vastu Tips: अच्छी नींद सिर्फ शरीर को आराम नहीं देती, बल्कि दिमाग को भी सुकून देती है। लेकिन आजकल की टेंशनभरी ज़िंदगी में नींद की परेशानी आम बात हो गई है। कोई जल्दी सो नहीं पाता, तो किसी की नींद बार-बार टूट जाती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र की कुछ आसान टिप्स अपनाकर नींद की क्वालिटी को बेहतर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य और वास्तु एक्सपर्ट रवि पाराशर जी से कुछ देसी और असरदार उपाय।

सही दिशा में सिर रखकर सोएं Vastu Tips

वास्तु के मुताबिक, सोते वक्त सिर की दिशा का बड़ा असर होता है। सिर को दक्षिण दिशा की ओर रखकर सोना सबसे शुभ माना गया है। इससे शरीर में एनर्जी का बहाव सही रहता है और नींद गहरी आती है। लेकिन सिर उत्तर की तरफ रखकर सोने से दिमाग बेचैन रहता है और नींद बार-बार टूट सकती है। इसलिए दिशा का ध्यान जरूर रखें।

सिरहाने रखें ये चीज़ें Vastu Tips

रात को सोने से पहले तांबे के लोटे में पानी भरकर सिरहाने रखिए। सुबह उठकर ये पानी किसी पेड़ के नीचे डाल दें। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और मन को शांति मिलती है। साथ ही, तकिए के नीचे एक हरी इलायची रख लें। इसकी खुशबू दिमाग को शांत करती है और अच्छी नींद आने में मदद करती है।

यह भी पढ़िए :- Todays horoscope 25 May: कन्या राशि के जातक करेंगे नए काम की शुरूआत, पुराने रुके काम भी होंगे शुरू

सोने से पहले करें ये छोटे काम Vastu Tips

रात को सोने से पहले हाथ-पैर धो लेना बहुत फायदेमंद होता है। इससे दिनभर की थकान उतरती है और नींद जल्दी आती है। सोते वक्त दिमाग में टेंशन या निगेटिव सोच न लाएं। भगवान का नाम लें और अच्छे विचारों के साथ सोने की कोशिश करें। ये आदत धीरे-धीरे मन को शांत करती है।

इन चीज़ों से बनाएं दूरी Vastu Tips

मोबाइल, लैपटॉप या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सोने से पहले इस्तेमाल न करें और न ही इन्हें बिस्तर के पास रखें। इनसे दिमाग एक्टिव हो जाता है और नींद में देरी होती है। इसके अलावा, तकिए के पास चमड़े की चीजें जैसे बेल्ट, पर्स या जैकेट न रखें। ये भी निगेटिव एनर्जी फैलाते हैं और नींद खराब कर सकते हैं। Vastu Tips

यह भी पढ़िए :- Cause of cancer: मूंग में रसायन के दुष्प्रभाव से बढ़ रहे कैंसर के मरीज, कार्यशाला में खुलासा

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment