Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता

Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता

Vaishno Devi Yatra : देश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी नए-नए टूर पैकेज लाता रहता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ ही शिव खोरी और पटनीटॉप की यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है। यदि आप भी कई बार मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने का सोच चुके हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है वैष्णो देवी के साथ शिव खोरी या पटनीटॉप पैकेज। पांच रातों और 6 दिनों का यह टूर पैकेज 11900 रुपये से शुरू होता है। देखो अपना देश के मूल मंत्र के साथ यह टूर हर बुधवार को शुरू होता है। इसमें मां वैष्णो देवी की यात्रा के अलावा शिव खोरी या पटनीटॉप का विकल्प चुना जा सकता है।

आरामदायक रेल टूर पैकेज

यह टूर पैकेज मालवा एक्सप्रेस में आरामदायक 3 एसी यात्रा वाले तीर्थयात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। यह टूर डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन (महू) से शुरू होता है और इंदौर, उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा रेलवे स्टेशन पर बोर्डिंग करता है। कटरा में होटल में ठहरने के साथ 3 एसी में कन्फर्म ट्रेन आरक्षण के साथ यह टूर कराया जाता है।

पैकेज में यह सुविधाएं शामिल

इस टूर पैकेज में ट्रेन किराया, भोजन, लाना और ले जाना, होटल में ठहरना, पर्यटन और भ्रमण, यात्रा बीमा और सभी लागू कर शामिल होते हैं।

किस स्थिति में कितना रहेगा शुल्क

इस टूर पैकेज में सिंगल यात्री के लिए 21200 रुपये, दो यात्रियों के लिए 13400 रुपये प्रत्येक, तीन यात्रियों के लिए 11900 रुपये प्रत्येक का शुल्क लगेगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड लेने पर 10200 रुपये और बिना बेड के 4300 रुपये का शुल्क लगेगा।

कैसे कराए टूर पैकेज बुक

इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com/ पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। वहीं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9321901861 या 9321901862 पर संपर्क किया जा सकता है।

कब कहाँ से रवाना होगी ट्रेन

Train NoFromDay & TimeBoarding /

Deboarding

TimeToDay & Time
12919DADNWednesday

11:50 Hrs

DR. AMBEDKAR NAGAR11:50SVDKThursday 16:30 hrs
INDORE JN12:15
UJJAIN JN14:00
SEHORE JN16:11
BHOPAL JN17:30
VIDISHA JN18:07
12920SVDKSunday

08:35 hrs

VIDISHA JN06:33DADNMonday

14:30 hrs

BHOPAL JN07:25
SEHORE JN08:38
UJJAIN JN11:20
INDORE JN13:40
DR. AMBEDKAR NAGAR14:30

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment