today’s financial horoscope: आज इन राशियों को बिजनेस में मिलेगी खूब सफलता, योजनाएं देंगी जमकर लाभ

पं. मधुसूदन जोशी (9406950313) (today’s financial horoscope)। आज का सुविचार… जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसें तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसें नहीं होती। इसी सांसों और नाम के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं।

श्री गणेशाय नम:
पंचांग एवं राशिफल – 19-06-2025

शुभ् विक्रम् संवत् – 2082 विश्वावसु,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1947 सिद्धार्थी,
कलि सम्वत- 5126,
मास- अमावस्यांत ज्येष्ठ माह,
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) आषाढ़ माह,
तिथि- अष्टमी 11:54:58, पश्चात-नवमी,
दिन- गुरुवार, सूर्य प्रविष्टे 05 आषाढ़ गते,
नक्षत्र- उत्तरभाद्रपदा 23:15:54,
योग- सौभाग्य 26:44:52,
करण- कौलव 11:54:58, पश्चात-तैतुल,
सूर्य- मिथुन राशिगत,
चंद्र- मीन राशिगत,
ऋतु- ग्रीष्म, अयन – उत्तरायण,
सूर्योदय- 05:24:51,
सूर्यास्त- 19:20:15,
दिन काल- 13:55:23,
रात्रि काल- 10:04:47,
चंद्रास्त- 12:52:13,
चंद्रोदय- 24:55:15,
राहू काल- 14:07-15:51 अशुभ,
यम घंटा- 05:25-07:09 अशुभ,
अभिजित- 11:55-12:50 शुभ,
प्रदोष- 19:20-21:22 तक,
गंड मूल- 23:16 से अहोरात्र अशुभ,
पंचक4- अहोरात्र अशुभ,
दिकशूल- उत्तर दिशा अशुभ,

दिशा शूल शुभ हेतु :- आज गुरुवार के दिन राई खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज अष्टमी तिथि के दिन नारियल का फल खाने से कलंक लगता है। नवमी तिथि के दिन लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

दिन की शुभ चौघड़ियाँ (today’s financial horoscope)

शुभ- 05:25-07:09,
चर- 10:38-12:23,
लाभ- 12:23-14:07,
अमृत- 14:07-15:51,
शुभ- 17:36-19:20,

रात्रि की शुभ चौघडियाँ (today’s financial horoscope)

अमृत- 19:20-20:36,
चर- 20:36-21:51,
लाभ- 24:23-25:38,
शुभ- 26:54-28:09,
अमृत- 28:09-29:25,

आज 19 जून 2025 का सभी राशियों का दैनिक राशिफल (today’s financial horoscope)

1 मेष राशि :- आज के दिन वर्कप्लेस पर आपको डेली के काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं। एंप्लॉयड पर्सन कंसंट्रेट के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, कार्यों के परिणाम संतोषजनक प्राप्त होंगे। फैमिली में सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं। र्स्पोट्स पर्सन को अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। पार्टनर के सहयोग और विचार से आपकी मानसिकता में भी सुधार आएगा। बिजनेसमैन के लिए दिन कुछ खास नहीं है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपनों के लिए समय निकालना चाहिए। जिनका बर्थडे है, उन्हें पसंदीदा तोहफा मिलने की प्रबल संभावना है। शुभांक – 3 और शुभ रंग – ऑरेंज है। (today’s financial horoscope)

2 वृष राशि :- आज के दिन मौसम अनुकूल न होने के कारण बिजनेसमैन को थोड़ा संभल कर रहना होगा। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बिजनेस में समृद्धि हासिल होगी, जरूरत है तो बस आपको सही दिशा में कदम बढ़ाने की। प्रेम संबंध में जुड़े युवा वर्ग एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे, जिसके चलते वह एक दूसरे को ज्यादा समझेंगे। स्टूडेंट्स एवं आर्टिस्ट आसानी से अपने कर्म में लगे नहीं रह सकेंगे। प्रीति, आयुष्मान योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके कार्य से सीनियर खुश होंगे, जिसके चलते उनके प्रमोशन होने की भी संभावना है। थॉयरायड बढ़ने पर दिक्कत हो सकती है। शुभांक – 8 और शुभ रंग – नीला है। (today’s financial horoscope)

aaj ka rashifal

3 मिथुन राशि :- आज के दिन ऑफिस की इम्पोर्टेंट मीटिंग में भागीदारी करने का आपको मौका मिल सकता है। आपके लिए दिन पूरी तरह फायदेमंद होगा। पॉलिटिशियन के लिए दिन अनुकूल रहेगा उन्हें कोई पद मिल सकता है। प्रीति, आयुष्मान योग के बनने से बिजनेस में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है। नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है। परिवार से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा। शुभांक – 4 और शुभ रंग – हरा है। (today’s financial horoscope)

4 कर्क राशि :- आज के दिन बिजनेसमैन की प्लानिंग किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं। युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी से कतई पीछे न हटें। ग्रहण दोष के बनने से स्टूडेंट्स सब्जेक्ट की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे। जो लोग नशा करते हैं, उनको अब अपनी सेहत को लेकर जागरूक होना होगा। वर्कप्लेस पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कोवर्कर संग मनमुटाव होने की आशंका है, इस ओर सचेत रहते हुए विवाद की स्थिति से बचें। शुभांक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (today’s financial horoscope)

5 सिंह राशि :- आज के दिन बिजनेसमैन को सुबह से ही लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। वर्कप्लेस पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी। जॉब में थकान और बोरियत महसूस होगी। याद रखिए, आपकी सकारात्मक सोच, आपका सकारात्मक रवैया पूरे वातावरण को सकारात्मक बना देता है। काम के सिलसिले से घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा। लाइफ पार्टनर से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें। शुभांक – 8 और शुभ रंग – आसमानी है। (today’s financial horoscope)

6 कन्या राशि :- आज के दिन वर्कप्लेस पर न चाहते हुए भी ऑफिस की कई रेस्पोंसिबिलिटी का भार आपको उठाना पड़ सकता है। एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको बॉस से स्नेह और सराहना के साथ ओहदे में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा। आपके साथ आपके पार्टनर भी काम करते हैं या उनके कोवर्कर हैं, तो थोड़ा सचेत रहें अहंकार का टकराव होने से रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। पार्टनरशिप में बिजनेस करने का डिसीजन लेने वाले बिजनेसमैन को अपने डिसीजन पर प्रसन्नता का अनुभव होगा। शुभांक – 3 और शुभ रंग – केसरिया है। (today’s financial horoscope)

aaj ka rashifal

7 तुला राशि :- आज के दिन बिजनेसमैन को मृदुल भाषा का प्रयोग करना है क्योंकि अच्छे संपर्क ही बड़ा लाभ दिलाने में मदद करेंगे। स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ नए प्रोजेक्ट प्लान कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलता भी मिलेगी। आपको जिंदगी को इंजॉय करना चाहिए, भविष्य की कल्पना में वर्तमान को बर्बाद न करें। पिता व माता तुल्य लोगों का सम्मान करें। वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी। घर में बिजली का काम यदि पेंडिंग पड़ा है तो उसे वक्त रहते ही करा लें क्योंकि घर में आग लगने की आशंका है। सुरक्षा के सभी उपायों के लिए अलर्ट रहें। शुभांक – 3 और शुभ रंग – जामुनी है। (today’s financial horoscope)

8 वृश्चिक राशि :- आज के दिन वर्कप्लेस पर बॉस के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है। एंप्लॉयड पर्सन को कोई बेमतलब परेशान कर सकते हैं। परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। संतान के करियर और प्रोग्रेस के लिए कुछ अधिक ध्यान देना होगा। डिप्रेशन पेशेंट को अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए। ग्रहण दोष के बनने से र्स्पोट्स पर्सन का अपने फील्ड की तरफ अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा रहेगा। सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें। शुभांक – 5 और शुभ रंग – केसरिया है। (today’s financial horoscope)

9 धनु राशि :- आज के दिन हड्डियों के पेशेंट को डेली एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके। प्रीति, आयुष्मान योग के बनने से बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने के आसार है। बिजनेसमैन को दिन की शुरुआत प्रसन्नता भाव और आत्मविश्वास के साथ करनी है। आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। जॉब में आपकी एनर्जी लेवल हाई होगा। वर्कप्लेस पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। शुभांक – 9 और शुभ रंग – मैरून है। (today’s financial horoscope)

10 मकर राशि :- आज के दिन वर्कप्लेस पर बिना किसी रूकावट के ऑफिस के काम को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे। एप्लॉयड पर्सन को यदि बॉस के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो तो अवश्य जाएं। आर्टिस्ट और प्लेयर अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस कर सकते हैं। बैंक के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे। पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। बिजनेसमैन को मेहनत का फल मिलेगा और आगे बढ़ने की रेस में वह भी शामिल होते नजर आएंगे। सेहत का खास ध्यान रखें। शुभांक – 6 और शुभ रंग – ऑरेंज है। (today’s financial horoscope)

11 कुंभ राशि :- आज के दिन वर्कप्लेस पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगा जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे। र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में चुस्त और जोश में रहेंगे। प्रीति, आयुष्मान योग के बनने से बिजनेसमैन को अच्छा लाभ होगा उनकी सेल में बढ़ोतरी होगी। कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का प्रयोग करें। घर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी योजना बन रही है, तो उसके फलीभूत होने का समय आ गया है। शुभांक – 9 और शुभ रंग – गुलाबी है। (today’s financial horoscope)

12 मीन राशि :- आज के दिन बिजनेस में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में आपका मदद करेंगे। बिजनेसमैन निवेश संबंधी मामलों में जल्दबाजी करने से बचें। र्स्पोट्स पर्सन किसी गलत संगत में फंस सकते है। धन खर्च होने की आशंका है। वर्कप्लेस पर आप यदि टीम लीडर हैं तो अपने अपने कोवर्कर पर कठोर नियम लागू न करें। ग्रहण दोष के बनने से ऑफिस में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। स्टूडेंट्स को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करें। काम के साथ आराम भी करते रहें। शुभांक – 8 और शुभ रंग – पीला है। (today’s financial horoscope)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment