Terrible Accident : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, दो की मौत

Terrible Accident : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां मुलताई शहर के पास राइस मिल के समीप एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Terrible Accident : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, दो की मौत

Terrible Accident : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां मुलताई शहर के पास राइस मिल के समीप एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद बाइक ट्रक के सामने के पहिए में फंस गई और लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर तक दोनों के शव घसीट गए। जिससे कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। एक शव अभी भी ट्रक के टायर में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए मौके पर प्रशासन को सूचना दी गई है।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बाइक भी अंदर फंसी हुई है। ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद मौके से कंडक्टर और ड्राइवर दोनों फरार हो गए हैं।

संजीवनी 108 के डॉक्टर दिलीप मालवीय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर संजीवनी 108 मौके पर पहुंची है। लेकिन मौके पर शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। ऐसे में पुलिस को सूचना दी जा रही है।

लोगों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रक की गति बहुत तेज थी और बाइक बीच के पहिए में जाकर फंस गई। जिससे कि डेढ़ सौ मीटर तक दोनों के शव साथ घसीटते गए और दोनों की मौत हो गई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *