T20 World Cup 2024 : न्यूयॉर्क स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा भारत-पाक मैच, सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें

By
Last updated:

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिडे़ंगी। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नासाउ क्रिकेट स्टेडियम तैयार नहीं है। उन वायरल तस्वीरों में स्टेडियम की बदहाल व्यवस्था को दिखाया गया था।

बहरहाल, भारत और पाकिस्तान की टीमें तकरीबन 10 दिन बाद आमने-सामने होंगी। लेकिन, इससे पहले अच्छी तस्वीरें सामने आ रही हैं। नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम काफी चर्चा में है। दरअसल, ये मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है। और ऐसे मैदान में पहली बार कोई क्रिकेट मैच होगा। आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस स्टेडियम में।

T20 World Cup 2024 : न्यूयॉर्क स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा भारत-पाक मैच, सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें
Credit – Social Media

पहली बार मॉड्यूलर स्टेडियम में क्रिकेट मैच

पिछले कई महीनों से लगातार काम करने के बाद न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम को तैयार किया गया है। ये मैदान सुर्खियों में इसलिए भी है, क्योंकि यहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

बता दें कि ये एक मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है। मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम यानी जो कुछ समय के लिए तैयार किया जाता है। क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा जब मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबले के साथ इस मैदान पर 8 और मुकाबले खेले जाने हैं।

क्या हैं खासियत? (T20 World Cup 2024)

नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 34000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा इस स्टेडियम में मॉड्यूलर ग्रैंडस्टैंड हैं, जिनका इस्तेमाल पहले लास वेगास ग्रैंड प्रिक्स के दौरान फॉर्मूला 1 के लिए किया जाता था।

स्टेडियम में कोई फ्लडलाइट नहीं लगाई गई है, क्योंकि यहां सभी आठ मैच दिन में होने हैं। वर्ल्ड कप के बाद ग्रैंडस्टैंड और स्टेडियम की पूरी बैठने की क्षमता को तोड़ दिया जाएगा और केवल मैदान ही रह जाएगा।

इन टीमों के साथ वर्ल्ड कप में खेलेगी टीम इंडिया

बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन होना है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी।

इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिड़ेंगी। साथ ही भारत के ग्रुप में अमेरिका और कनाडा जैसी टीमों को रखा गया है। लिहाजा, भारत इन टीमों के साथ खेलेगा। साथ ही भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment