Welcome To The Jungle: सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘वेलकम’ का तीसरा भाग ‘वेलकम 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जब से ‘वेलकम टू द जंगल’ का ऐलान हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि संजय दत्त ने व्यस्त शेड्यूल की वजह से फिल्म से किनारा कर लिया है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का हिस्सा बन गए हैं।
- यह भी पढ़ें: Interesting Quiz: पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है?

सुनील शेट्टी बनेंगे डॉन (Welcome To The Jungle)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘वेलकम टू द जंगल’ में सुनील शेट्टी एक ‘डॉन’ के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन यह डॉन खतरनाक नहीं बल्कि प्यारा होगा। सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। सुनील के फैंस जरूर उन्हें एक ‘प्यारे डॉन’ के किरदार में देखना चाहेंगे।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी काफी उत्सुक है और खुश है कि वह फिर से एक बार पअक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में सुनील डॉन के किरदार के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिकड़ी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नजर आई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion IQ Test: Q की आड़ में छिपा है O, क्या आप यह चैलेंज 5 सेकेंड में पूरा कर सकते हैं?

वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्ट
वेलकम टू द जंगल में तीसरी किस्त की घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान है। अहमद खान द्वारा निर्देशित और फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा समर्थित, उपरोक्त अभिनेता के अलावा, फिल्म में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, अरशद वारसी, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, मीका सिंह और दलेर मेहंदी जैसे कुछ नाम हैं। यह फिल्म इस साल के अंत तक क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने की उम्मीद है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇