▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात के माध्यम से देश वासियों से की गई अपील पर एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत मलकापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत परिसर से शासकीय स्कूल तक पॉलिथीन मुक्त किया गया।
ग्राम पंचायत मलकापुर की सरपंच अमृता महतो ने कहा कि एक तारीख एक घंटा एक साथ विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों के लिए समर्पित अभियान है। स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सब की जिम्मेदारी है। मन की बात के 105 एपिसोड में प्रधानमंत्री जी ने 1 घंटे श्रमदान की अपील की थी। जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को हमारी ओर से स्वरांजलि होगी।
- यह भी पढ़ें : The Vaccine War: ’द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज होते ही दिखाया अपना दम, फिल्म को मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार
वृद्ध दिवस पर किया सम्मान
इसके साथ ही प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ग्राम के वृद्ध जनों को श्रीफल देकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रेमकांत वर्मा ने बताया कि दुनिया भर में वृद्धों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, भेदभाव, उपेक्षा और अन्याय को रोका जा सके, इस हेतु लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि वृद्धजनों के प्रति सामाजिक व्यवहार बेहतर हो सके। इस हेतु ग्राम के वृद्ध जनों का उनके घर घर जाकर श्रीफल देकर सम्मान किया एवं आशीर्वाद लिया।
इनका किया गया सम्मान
जिन वृद्धजनों का श्रीफल देकर सम्मान किया उनमें श्रीमती सरजू बाई वर्मा 90 वर्ष, बाबूलाल पवार 94 वर्ष, अनिरुद्ध पटेल 92 वर्ष, जसोदीबाई वर्मा 93 वर्ष, सुरेश कुमार पटेल 73 वर्ष, माया देवी वर्मा 70 वर्ष, प्यारेलाल मान्यसे 92 वर्ष, भागाबाई हजारे 90 वर्ष, सुरेश कुमार हजारे 73 वर्ष, मिश्रीलाल वर्मा 88 वर्ष, श्यामा बाई वर्मा 82 वर्ष, श्याम कुमार पटेल 91 वर्ष, प्यारेलाल मान्यसे 92 वर्ष, भागाबाई हजारे 90 वर्ष, मिश्रीलाल वर्मा उम्र 88 वर्ष, श्यामा बाई वर्मा 82 वर्ष सहित अन्य बुजुर्ग शामिल हैं।
- यह भी पढ़ें : Zomato Share Price : खूब कमाई करवा रहा Zomato का शेयर, निवेश करने वालों को हुआ 90 फीसदी मुनाफा
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मलकापुर की सरपंच अमृता महतो, मंजू बंजारे, निशा वर्मा, प्रियंका वर्मा, ममता वर्मा, सुनीता बाई सहित ग्राम के प्रेमकांत वर्मा, प्रवीण हजारे, मन्नू घाघरे, लल्ला चौधरी, जितेंद्र वर्मा, वंश वर्मा ग्राम पंचायत के सचिव दयाराम बामने, ग्राम कोटवार रामदयाल बेले सहित प्रबुद्ध जन सम्मिलित थे।