
Special Train List : त्योहारी सीजन में लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने घर लौटते हैं। यही कारण है कि रेलगाड़ियों में भीड़ अचानक बढ़ जाती है। खासतौर से दशहरा, दीपावली और छट पूजा जैसे पर्वों पर तो ट्रेनों में घुस पाना भी मुश्किल हो जाता है।
यही वजह है कि इन त्योहारों पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इस साल भी दशहरा, दीपावली और छट पूजा पर्व को देखते हुए मध्य रेल द्वारा 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेनें सीएसएमटी से नागपुर और नागपुर से पुणे के बीच चलेंगी।
1. सीएसएमटी-नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (20 यात्राएं) (Special Train List)
- ट्रेन नंबर 02139 सुपरफास्ट स्पेशल 19.10.2023 से 20.11.2023 तक चलाई जाएंगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02140 सुपरफास्ट स्पेशल 21.10.2023 से 21.11.2023 तक चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
स्टॉपेज: इस ट्रेन के स्टॉपेज दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशन पर रहेंगे।
संरचना: 16 एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन।
2. नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (10 यात्राएं) (Special Train List)
- ट्रेन नंबर 02144 सुपरफास्ट स्पेशल 19.10.2023 से 16.11.2023 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02143 सुपरफास्ट स्पेशल 20.10.2023 से 17.11.2023 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
स्टॉपेज: इस ट्रेन के स्टॉपेज वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली स्टेशन पर रहेंगे।
संरचना: 16 एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन।
ऐसे करवा सकते हैं आरक्षण (Special Train List)
उपरोक्त विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 14/10/2023 को सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇