South Africa W vs Pakistan W: नदीन डी क्लर्क की तूफानी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने ठोके 312 रन, पाकिस्तान पर संकट

South Africa W vs Pakistan W: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 22वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने रनों का अंबार लगा दिया है। कुल 40 ओवर में साउथ अफ्रीका टीम ने 9 विकेट पर 312 रन बनाए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को 313 रन बनाने की चुनौती दी है।

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान वुमेंस टीमों के बीच यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार बैटिंग करके रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोलवार्ड और ताजमिन ब्रित्स ने ओपनिंग की। हालांकि ताजमिन ब्रित्स शून्य पर आउट हो गई। उन्हें फातिमा सना की गेंद पर नतालिया परवेज ने कैच किया। हालांकि कप्तान लौरा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 82 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों के साथ 90 रन बनाए। उन्हें नाशरा संधू की गेंद पर सिद्रा नवाज ने स्टंप किया।

South Africa W vs Pakistan W: नदीन डी क्लर्क की तूफानी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने ठोके 312 रन, पाकिस्तान पर संकट

सुने लूस ने 61 रन बनाए। सुने ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से यह रन बनाए। उन्हें भी नाशरा संधू ने डायना बैग के हाथों कैच करा कर आउट किया। एनेरी डर्कसेन 9 रन ही बना पाई वहीं कराबो मेसो शून्य पर आउट हुई।

South Africa W vs Pakistan W: नदीन डी क्लर्क की तूफानी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने ठोके 312 रन, पाकिस्तान पर संकट

मरिजनने कप्प ने भी अच्छी बैटिंग की। मरिजनने कप्प ने 43 गेंदों पर 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 68 रन ठोंके। क्लो ट्राईऑन ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। नदीन डी क्लर्क ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 16 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। नोंदुमिसो शंगसे और नॉनकुलुलेको म्लाबा अपना खाता भी नहीं खोल पाई। यह दोनों शून्य पर आउट हुई।

पाकिस्तान गेंदबाजों में सबसे सफल सादिया इकबाल और नाशरा संधु रही। दोनों ने 8-8 ओवर्स में 3-3 विकेट लिए। हालांकि नाशरा संधु ने सादिया इकबाल के 63 के मुकाबले 45 रन ही दिए। फातिमा सना ने भी 1 विकेट लिया। वहीं डायना बेग, रामीन शमीम और उमाइमा सोहेल को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment