Shri Ram Path Gaman Yatra: भक्ति और हौसला: बैतूल के दंपत्ति बाइक से करेंगे 15 हजार किमी लंबी श्रीराम पथ गमन यात्रा

Shri Ram Path Gaman Yatra: बैतूल। प्रभु श्रीराम के पथ पर श्रद्धा, संस्कृति और राष्ट्रभावना के संग 15 हजार किलोमीटर की श्रीराम पथ गमन बाइक यात्रा पर निकले महेश रावत और उनकी धर्मपत्नी ममता रावत का सूर्यवंशी मंगल भवन बडोरा में भावपूर्ण सम्मान किया गया। पूर्व में भी रावत दंपत्ति बाइक से चार धाम यात्रा कर समाज और क्षेत्र का गौरव बढ़ा चुके हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उद्बोधन देते हुए इस यात्रा को अद्भुत आध्यात्मिक प्रेरणा और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने जीवन को धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की सेवा में समर्पित करता है, तो उसका कर्म समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है।

Shri Ram Path Gaman Yatra: भक्ति और हौसला: बैतूल के दंपत्ति बाइक से करेंगे 15 हजार किमी लंबी श्रीराम पथ गमन यात्रा

जयकारों के साथ किया गया स्वागत

इस अवसर पर समाज के युवा संगठन जिला अध्यक्ष राकेश घंगारे, उपाध्यक्ष महेश पारधे, सचिव शिवप्रसाद घंगारे, सहसचिव कपिल कापसे, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष प्रेमराज छेरकी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा रावत, सीताराम महाले, अनिल रावते और बड़ी संख्या में समाजजन एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पमाला, तिलक और श्रीराम जयकारों के साथ रावत दंपत्ति का अभिनंदन किया।

पहले कर चुके चार धाम की यात्रा

रावत दंपत्ति पूर्व में भी बाइक से पवित्र चार धाम यात्रा कर चुके हैं। अब वे श्रीराम के चरणचिह्नों की पावन भूमि पर 15 हजार किलोमीटर की आध्यात्मिक यात्रा कर रहे हैं, जिसमें वे कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से होकर गुजरेंगे।

दंपत्ति को समाजजनों ने दी शुभकामनाएं

समाजजनों ने कहा कि यह यात्रा रामराज्य के आदर्श, धर्म, सेवा और राष्ट्रभावना का संदेश है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि यह यात्रा मंगलमय रहे और रावत दंपत्ति स्वस्थ, सुरक्षित और सफल होकर क्षेत्र का मान बढ़ाते रहें। मंगल भवन परिसर जय श्री राम के जयघोष और सांस्कृतिक श्रद्धा से गूंजता रहा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment