PMFME Scheme: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अफसर कितनी मुस्तैदी से काम करते हैं, इसका नजारा आज बार फिर देखने को मिला। आज प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली।
योजना के तहत जिले में 187 इकाइयों की स्थापना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और जिला रिसोर्स पर्सन डीआरपी मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने छह माह में प्रगति शून्य रहने पर शाहपुर ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी सुश्री अंकिता मिश्रा, भीमपुर ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी दरियाव सिंह मर्सकोले और आठनेर ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी शंकर कुमार लावस्कर का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
अन्य अफसरों को भी थमाए नोटिस
इसके साथ ही चेतावनी दी कि 10 दिन के भीतर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं करने पर छह माह की कार्य प्रगति के आधार पर वेतन वसूली की कार्रवाई की जाएगी। कम प्रगति वाले अन्य अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रत्येक को 20-20 का है लक्ष्य
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को 20-20 प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है और लक्ष्य के मुकाबले दोगुने प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर माह के अंत तक सभी अधिकारी अपने विकासखंडों में जनपद पंचायत सीईओ के समन्वय से शिविर आयोजित करें और पात्र उद्यमियों को योजना का लाभ दिलाएं।
- यह भी पढ़ें : MP Face Attendance System: एमपी में बड़ा बदलाव: अब फेस रिकॉग्निशन से दर्ज होगी कर्मचारियों की हाजरी, वेतन भी इसी से तय
- यह भी पढ़ें : Betul Mandi Bhav Today: बैतूल मंडी में आवक घटी, सोयाबीन-मक्का-गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव- जानें आज के ताज़ा दाम
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
