Shocking News: नमाज़ के दौरान बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत

By
On:

मुरादनगर: हार्ट अटैक से मौत के मामलों में इन दिनों तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अचानक गिरकर लोगों की मौत हो जा रही है। ऐसा ही एक मामला मुरादबाद की आदर्श कॉलोनी से सामने आया है, जहां नमाज पढ़ रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की अचानक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बुधवार सुबह की है, जब 70 वर्षीय हाजी हनीफ पास के ही छप्पर वाली मस्जिद में नमाज अदा करने गए हुए थे। यहां वो नमाज अदा कर रहे थे, इसी दौरान अचानक वो पीछे गिर गए और फिर नहीं उठे। हनीफ को गिरते देख वहां मौजूद एक शख्स दौड़ते आया।

वहीं, मस्जिद में मौजूद लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से हनीफ को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हनीफ को मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हुई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment