Shaitaan Movie Review : अजय देवगन की शैतान ‘दृश्यम 2’ जैसा बना रही रिकार्ड

Shaitaan Movie Review: इस समय सिनेमाघरों में कई अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का ध्‍यान आपनी ओर आकर्षित कर रही है। इन फिल्मों में विविधता भी खूब है। बता दें कि एक तरफ फरवरी में रिलीज हुई यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) छाई हुई है। इसके अलावा शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बीते महीने 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी बीच शुक्रवार को अजय देवगन और आर.माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) भी रिलीज हो गई है।

बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसमें दोनों स्टार्स की एक्टिंग ने फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। मूवी को एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए जानते हैं शुक्रवार को किस फिल्म ने बाजी मारी…

‘शैतान’ (Shaitaan Movie Review)

8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है। आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म काला जादू पर आधारित है। आर.माधवन इसमें खलनायक की भूमिका में दिखे हैं।

Shaitaan Movie Review : अजय देवगन की शैतान 'दृश्यम 2' जैसा बना रही रिकार्ड
Shaitaan Movie Review : अजय देवगन की शैतान ‘दृश्यम 2’ जैसा बना रही रिकार्ड

फिल्‍म ‘आर्टिकल 370’

यामी गौतम अभिनीत फिल्म आर्टिकल 370 जो 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, उसका दबदबा अभी भी कायम है। वीकएंड में धांसू कमाई करने के बाद वीकडेज में भी यह अच्छा कलेक्शन कर रही है। ‘लापता लेडीज’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों के सामने भी इसकी शानदार कमाई जारी है। 15वें दिन (शुक्रवार को) फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये कमाए। ‘आर्टिकल 370’ का कुल कलेक्शन 59.55 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ‘आर्टिकल 370’ के साथ ही 23 फरवरी को रिलीज हुई ‘क्रैक’ का पत्ता सिनेमाघरों से साफ हो चुका है।

Shaitaan Movie Review : अजय देवगन की शैतान ‘दृश्यम 2’ जैसा बना रही रिकार्ड

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

9 फरवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि, कमाई के मामले में अब फिल्म की पकड़ पूरी तरह से ढीली पड़ चुकी है। यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को (27वें दिन) इस फिल्म ने 40 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म की टोटल कमाई 82.25 करोड़ रुपये हो गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment