Sarkari Naukri: MPIDC ने निकाली इंजीनियर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, अंतिम तिथि करीब, देखें डिटेल

Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPIDC), भोपाल ने 2025 में मैनेजर और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 18 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें 11 पद असिस्टेंट इंजीनियर और 7 पद मैनेजर के हैं।

यह भर्ती मध्यप्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के अंतर्गत की जा रही है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह अच्छा मौका है।

योग्यता और उम्र सीमा Sarkari Naukri

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए – बी.ई./बी.टेक (सिविल) में कम से कम 60% (सामान्य वर्ग) और 54% (SC/ST) अंक ज़रूरी हैं।
  • मैनेजर के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 60% (सामान्य वर्ग) और 54% (SC/ST) ज़रूरी है।
  • उम्र: 21 से 30 साल तक होनी चाहिए।

सैलरी और भत्ते Sarkari Naukri

भर्ती होने पर लेवल-12 के तहत ₹56,100 से ₹1,77,500 तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा DA और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।

सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन Sarkari Naukri

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। परीक्षा MPOnline के सेंटर्स जैसे भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन आदि में होगी। पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 1 गलत उत्तर पर 1 नंबर कटेगा। परीक्षा के बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र की जांच होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए:

  1. MPOnline या MPIDC की वेबसाइट पर जाएं।
  2. भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
  4. ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस भरें।
  5. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट निकाल लें।

कोई गलती हो गई हो तो फॉर्म एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी। Sarkari Naukri

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com


उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment