Electricity Bill: अब बिजली मिलेगी सिर्फ ₹1 प्रति यूनिट, पूरा पैसा देगी सरकार, देखें आपका नाम है या नहीं

Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान भाईयों के लिए एक जबरदस्त तोहफा दिया है। अब उन्हें सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली पर सिर्फ ₹1 प्रति यूनिट का ही भुगतान करना होगा। बाक़ी का खर्चा यानी ₹4.04 प्रति यूनिट सरकार खुद उठाएगी। ये जानकारी सरकार के एक प्रवक्ता ने दी। उनका कहना है कि किसानों को सस्ती बिजली देना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जिनसे ज़्यादा पैसा लिया गया, उन्हें मिलेगा एडजस्टमेंट Electricity Bill

सरकार ने माना कि नोटिफिकेशन में थोड़ी देरी हो गई थी, जिसकी वजह से कुछ किसानों को पुराने बढ़े हुए रेट पर बिल मिले हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं है! जिनसे ज़्यादा पैसा वसूला गया है, उनकी अगली बिजली की बिलिंग में वो पैसा एडजस्ट कर दिया जाएगा। सरकार ने भरोसा दिया है कि किसानों के हक में हर कदम उठाया जाएगा।

विपक्ष का हमला Electricity Bill

रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सूखू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो सरकार व्यवस्था सुधारने के नाम पर आई थी, अब वो तो बस चार्ज पे चार्ज लगाए जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को 5 से 6 गुना ज़्यादा बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, और ये सरासर अन्याय है।

सवालों की बौछार Electricity Bill

ठाकुर ने सीएम से सीधा सवाल किया – “क्या किसान सिर्फ आपके भाषणों का हिस्सा हैं?” उन्होंने बताया कि राज्य भर से किसान परिवार फोन करके और पुराने-बिल भेजकर पूछ रहे हैं कि आख़िर बिल में इतना ज़्यादा फर्क कैसे आ गया। विपक्ष का कहना है कि सरकार की नीयत में खोट है और किसानों का शोषण हो रहा है। Electricity Bill

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment