टेक/ऑटो अपडेट

Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A55 5G : Samsung के स्‍मार्टफोन आमतौर पर सभी को पसंद आते है क्‍योंकि सैमसंग ब्रांड के ज्यादातर हैंडसेट दमदार प्रोसेसर, तगड़ी बैटरी और गर्दा कैमरा के साथ आते हैं। सैमसंग स्मार्टफोन की टक्कर हमेशा oneplus, Vivo और Oppo के डिवाइस से की जाती है। अगर आप सैमसंग के ग्राहक हैं, तो आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और नया हैंडसेट लेकर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A55 5G फोन को बहुत ही जल्द पेश किया जा सकता है। सैमसंग कंपनी का ये नया फोन सैमसंग गैलेक्सी A54 5G का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे मार्च 2023 में पेश किया गया था।

Samsung भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। Galaxy S24 के लिए प्री-रिजर्वेशन पहले से ही शुरू हो चुके हैं। Galaxy S24 सीरीज की रिलीज के बाद Samsung आमतौर पर अपने प्रीमियम मिड-रेंज Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन पेश करता है। इस साल फ्लैगशिप A-सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 होने की संभावना है।

Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A55 5G में क्या होगा खास

सैमसंग, गैलेक्सी A55 5G स्मार्टफोन के साथ अपकमिंग Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी FE स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी A7x सीरीज के स्मार्टफोन को रोक दिया। गैलेक्सी A55 5G स्मार्टफोन के ऑफिशियल दिखने वाले रेंडर कंफर्म करते हैं कि फोन तीन कलर्स में लॉन्च होगा।

जबकि, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को कब तक पेश किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फोन के AMOLED डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।

मिलेगा इतना दमदार प्रोसेसर (Samsung Galaxy A55 5G)

अपकमिंग फोन में सेल्फी कैमरा रखने के लिए एक सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा। स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि यह इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1127 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3090 स्कोर हासिल किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्‍माफोन, जानें फीचर्स

फोन में मिलेगी 8GB तक रैम (Samsung Galaxy A55 5G)

गैलेक्सी A55 5G फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई पर चलेगा। चिपसेट में 2.75 गीगाहर्ट्ज और 2.05 गीगाहर्ट्ज पर चार परफॉर्मेंस और एफिशियंसी कोर हैं। सैमसंग इन-हाउस चिपसेट को Xclipse 530 जीपीयू से लैस करता है। चिपसेट भारत सहित वैश्विक बाजारों में 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।

टेक/ऑटो देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Back to top button