Sagaun Ki Taskari : पिकअप में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर की जा रही थी सागौन की तस्करी

वन विभाग ने जब्त की 71800 की अवैध सागौन जप्त, वाहन चालक फरार, रैकी कर रहा युवक पकड़ाया

Sagaun Ki Taskari : पिकअप में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर की जा रही थी सागौन की तस्करी
Sagaun Ki Taskari : पिकअप में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर की जा रही थी सागौन की तस्करी

Sagaun Ki Taskari : बैतूल। दक्षिण वन मंडल ने सागौन तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। वन परिक्षेत्र आठनेर मोर्शी अंतर्गत 17 जनवरी को अवैध सागौन परिवहन की सूचना मिलने पर डीएफओ के निर्देशन में टीम गठित कर सागौन तस्करों की धरपकड़ की गई। वाहन चालक फरार हो गया है। हालांकि रैकी कर रहे आरोपी को पकड़ लिया है।

दक्षिण वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर सागौन की तस्करी की जा रही थी। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 71 हजार 800 की सागौन जप्त की गई है। सागौन तस्करी की सूचना मिलने पर डीएफओ विजयानन्थम टीआर तथा उपवनमंडलाधिकारी मुलताई संजय साल्वे के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर सा. अतुल भोयर द्वारा टीम का गठन किया गया। (Sagaun Ki Taskari)

Sagaun Ki Taskari : पिकअप में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर की जा रही थी सागौन की तस्करी
Sagaun Ki Taskari : पिकअप में सब्जी कैरेट के नीचे छिपाकर की जा रही थी सागौन की तस्करी

छिपकर किया वाहन का इंतजार (Sagaun Ki Taskari)

गश्ती दल द्वारा कावला से हीरादेही मार्ग पर छिपकर पिकअप के आने का इंतजार किया गया। कुछ समय बाद एक पिकअप आई जिसमें ऊपर सब्जी के कैरेट रखे हुये थे। वह तेज गति से आ रही थी। स्टाफ द्वारा पीछा करने पर पिकअप अनियंत्रित होकर एक स्थान पर सड़क से नीचे उतर गई। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। (Sagaun Ki Taskari)

रैकी करने वाला पकड़ाया (Sagaun Ki Taskari)

वाहन के साथ बाइक से रैकी कर रहे व्यक्ति को स्टाफ द्वारा पकड़ा गया, जिसके द्वारा अपना नाम इर्शद खाँ साकिन ब्राहमणवाड़ा बताया गया। पिकअप वाहन में सब्जी कैरेट के नीचे सागौन चरपट रखी हुई पाई गई। आरोपी व्यक्ति द्वारा काष्ट से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर आरोपी को पिकअप वाहन तथा बाईक के साथ वन चौकी हीरादेही लाया गया। (Sagaun Ki Taskari)

बाइक, सागौन और पिकअप जब्त (Sagaun Ki Taskari)

पिकअप वाहन बाइक तथा सागौन काष्ठ की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) (क), 41,42 52 तथा मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार (विनियम) अधिनियम 1969 की धारा 5(1), 15 एवं 16 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त सागौन काष्ट 26 नग = 1.346 घनमीटर है तथा उसकी अनुमानित कीमत 71 हजार 800 रूपये आंकी गई है।

भैंसदेही न्यायालय में किया पेश (Sagaun Ki Taskari)

आरोपी को भैंसदेही न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा प्रकरण की विवेचना जारी है। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक हीरादेही मंगल सिंह सिकरवार, परिक्षेत्र सहायक बैरमढाणा आनन्दराव कुमरे, वनरक्षक मारोती वर्टी, क्रेश इवने, नरसिंह वाडिवा, रविश कंगाले, खेलेन्द्र राहंगडाले, सुरेन्द्र पवार, सुरक्षा श्रमिक बिसन वाड़िवा तथा वाहन चालक नूर मोहम्मद का विशेष योगदान रहा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News