Russian Girl Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल हो रहे है। इसमें रशियन गर्ल को लेकर काफी ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। भारत में एक रशियन लडकी जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, घुमने आई है। वह अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करती है। इस समय इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन लड़की टूटे हुए चप्पल को लेकर मोची के पास पहुंचती है। वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही लड़की मोची के पास जाती है, वो चौंक जाती है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूसी लड़की मारिया चुगुरोवा का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर सनसनी मचाता हुआ नजर आ रहा है। मारिया चुगुरोवा गोवा में रहती हैं, लेकिन भारत के कई शहरों में घूमकर उन्हें वीडियो बनाते हुए देखा जा चुका है।
मुंबई में ट्रैवेल करने के दौरान रशियन लड़की का चप्पल टूट जाता है, इसके बाद जब वो अपनी चप्पल को सही करवाने के लिए मोची के पास पहुंचती हैं, तो उसके मुंह से फर्राटेदार अंग्रेज़ी सुनकर मारिया दंग रह जाती हैं। इस वीडियो में आप भी मोची की अंग्रेजी सुनकर हैरान रह जाएंगे।
मारिया और मोची का वीडियो हुआ वायरल -Russian Girl Viral Video
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घूमते समय मारिया चुगुरोवा का चप्पल टूट जाता है, जिसके बाद वह अपनी चप्पल को लेकर पास में ही एक बैठे मोची के पास पहुंच जाती है। वह मोची को बताती है कि उसका चप्पल टूट गया है, फिर मोची चप्पल देखते हुए उस रूसी महिला से हिंदी में नहीं बल्कि इंग्लिश में पूछता है कि क्या आप अपने चप्पल को सिलवाएंगी या फिर इसे चिपका दिया जाए।
इसके बाद मारिया मोची को अपनी चप्पल की सिलाई करने के लिए कहती है। इसके बाद मारिया चुगुरोवा मोची का नाम पूछती है। मोची उसे अपना नाम विकास बताता है। इसके तुरंत बाद फिर मोची इंग्लिश में ही मारिया से पूछता है कि आप कहां से हैं। मारिया बताती है कि वह रूस से है। फिर मारिया मोची से पूछती है कि आप ये काम कब से कर रहे हैं।
मोची सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि पिछले 26 साल से काम कर रहा हूं। आगे मारिया फिर पूछती है कि क्या आप अपने काम को पसंद करते हैं? मोची जवाब देते हुए कहता है कि हां वह अपने काम को बहुत ज्यादा पसंद करता है। ये सारी बातें मोची और मारिया के बीच इंग्लिश में होती है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇