PM KISAN UPDATE: लोकसभा चुनाव होने के बाद एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर पहले से भी ज्यादा फोकस सरकार करती नजर आने वाली है। नई सरकार के गठन से किसानों को भी जल्द ही एक नहीं सौगात मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को जल्द ही गुड न्यूज मिलने वाली है।
सरकार जल्द ही इस योजना की अगली यानी 17वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर करने जा रही है, जो राशि खरीफ के फसल की रोपाई के लिए किसी वरदान की तरह साबित होगी। हालांकि, सरकार की तरफ से किस्त की की राशि भेजने का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जून के आखिरी सप्ताह तक का दावा किया जा रहा है। आधिकारिक रूप से अभी किसी ने कुछ नहीं कहा है।
- Also Read : Betul Big Breaking : रेत माफिया पर 1.37 अरब का जुर्माना, सवा करोड़ की पोकलेन और जेसीबी भी राजसात
इन किसानों को मिलेगा योजना का फायदा
मोदी सरकार द्वारा चलाई जी रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों के अकाउंट में किस्त का पैसा जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है। आपका नाम योजना से पंजीकृत है तो पहले जरूरी बातों को जान लें। अगर आप किस्त का पैसा लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है।
सबसे पहले तो किसानों को ई-केवाईसी कराना होगा। इसके अलावा भू-सत्यापन का काम कराने की जरूरत होगी, जिसके बिना किसी तरह की भी दिक्कत नहीं होगी। दोनों कार्य कराने के लिए कहीं भी धक्के काने की जरूरत नहीं होगी। आप घर के पास में ही स्थित जन सुविधा केंद्र जाकर यह काम आसानी से करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी परेशान नहीं होना होगा।
सरकार सालाना देती तीन किस्तें – PM KISAN UPDATE
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये खाते में डाले जाते हैं जो किसी बड़े तोहफे की तरह है।
- Also Read : Betul result 17th Round : बैतूल में भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके को 364367 वोटों की भारी बढ़त
सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना का आगाज किया था, जिसका हर चार महीने में किस्त का पैसा आराम से मिल जाता है। काफी दिनों से चर्चा चल रही है कि सरकार किस्त की राशि में भी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से कोई बात सामने नहीं आई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇