Ramji Ki Pran Pratishtha : मुलताई। पुलिस थाने में आज 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह मुद्दा उठा कि 22 जनवरी को दिवाली मनाने के लिए प्रशासन कह रहा है, लेकिन पटाखा मार्केट नहीं लगवाया जा रहा है। ऐसे में लोग आतिशबाजी के लिए पटाखे कहां से लेंगे, इसको लेकर भी कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
इस बात को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि हवा हवाई कार्यक्रम बनाया गया है। आतिशबाजी को लेकर कोई व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की है। इधर प्रशासन का कहना है कि जो स्थाई विक्रेता हैं, वे लोग पटाके का विक्रय कर सकते हैं। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
यह बात अलग है कि यह स्थाई विक्रेता कहां से पटाखे का विक्रय करेंगे, इसको लेकर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। थाने में आयोजित बैठक में तहसीलदार अनामिका सिंह, एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा सहित विभिन्न दलों के लोग मौजूद थे। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि उनके द्वारा एसडीम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि जो स्थाई लाइसेंस है, उन्हें पटाखे बेचने की अनुमति है। जो लोग भी आतिशबाजी करना चाहते हैं, वे इनसे पटाखे ले सकते हैं। हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि स्थाई लाइसेंसी अलग से दुकान लगाकर पटाखों का विक्रय करेंगे या फिर गोदाम से पटाखे बचेंगे। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
प्रदेश के अन्य जिलों में अलग से पटाखा मार्केट लगाने के लिए लाइसेंस बांटे जा रहे हैं, लेकिन मुलताई में अस्थाई लाइसेंसियों को किसी भी प्रकार के लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में छोटे पटाखा विक्रेताओं में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि केवल बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनसे पटाखे बिकवाए जा रहे हैं, फुटकर व्यापारियों को फटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जा रही है। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
स्कूली बच्चों के साथ निकली स्वच्छता रैली (Ramji Ki Pran Pratishtha)
आज नगर पालिका द्वारा सुबह स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसमें नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा गडेकर, सभापति रितेश विश्वकर्मा सहित अन्य पार्षद शामिल हुए। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
लगभग 1000 विद्यार्थियों ने इस रैली में हिस्सा लिया एवं लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्ष गड़ेकर ने बताया कि पूरे शहर में 22 जनवरी को उत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। (Ramji Ki Pran Pratishtha)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇