धर्म/अध्यात्म अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Ramcharitmanas Katha… रामजी की भक्ति से होती है मोक्ष की राह प्रशस्त: साध्वी भावना दीदी

  • विजय सावरकर, मुलताई
    प्रभु श्रीराम की भक्ति से मानव जीवन का हर संकट का निदान होता है। प्रभु श्रीराम की भक्ति मोक्ष की राह प्रशस्त करती है। यह बात साध्वी भावना दीदी ने प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम मासोद में आयोजित रामचरितमानस कथा की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित श्रोताओं से कहीं।

    ग्राम मासोद के राम मंदिर परिसर में आयोजित हो रही नौ दिवसीय संगीतमय रामचरित मानस कथा में चित्रकूट से आई साध्वी भावना दीदी ने प्रवचन के दौरान कहा कि जब-जब धर्म पर अधर्म हावी हो, सत्य पर असत्य हावी हो तो रामजी के चरित्र या रामायण का पाठ कर लो, सत्य का मार्ग मिल जाएगा। अधर्म का साथ छूट जाएगा। जिस प्राणी ने राममयी गंगा में डुबकी लगाई हो उस प्राणी के सारे पाप जन्मों-जन्मों तक मिट जाते हैं।

    साध्वी भावना दीदी ने कहा कि रामजी के नाम मात्र से भारी पत्थर समुद्र के पानी में तैर सकता है। तो प्रभु राम की भक्ति से मानव जीवन को मोक्ष क्यों नहीं मिल सकता। लेकिन लगन और निष्ठा से भक्ति करना होगा। रामजी के जीवन से भक्ति मित्रता मातृ प्रेम की हमें सीख मिलती हैं। जीवन मे सारे संबंधों को किस प्रकार निभाना चाहिए राम जी के जीवन चित्रण से सीखना चाहिए। प्रतिदिन ग्राम मासोद सहित आसपास के ग्राम के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button