Railway Concession Identity Card: रेलवे द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करते हुए कई श्रेणियों में लोगों को रेल किराए में रियायत प्रदान की जाती है। इनमें दिव्यांगजन भी शामिल हैं। अभी तक रेल यात्रा रियायत के लिए जो पहचान पत्र बनता था, वह ऑफलाइन बनता था। इसके लिए आवेदक को रेलवे कार्यालय जाना होता था। वहां अपने दस्तावेज जमा करने होते थे। यही प्रक्रिया इस पहचान पत्र के नवीनीकरण के लिए भी अपनाई जाती थी। इससे दिव्यांगजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इसे देखते हुए रेलवे ने दिव्यांगजनों के लिए नई और राहत भरी व्यवस्था बना दी है। इससे अब दिव्यांगजनों को जरा भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। दरअसल, भारतीय रेल ने दिव्यांगजन फोटो पहचान पत्र प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटाइज कर दिया है। रेलवे के इस कदम से दिव्यांग यात्रियों को यात्रा रियायत प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल, तेज और सुविधाजनक हो गई है।

QR कोड युक्त होगा डिजिटल पहचान पत्र (Railway Concession Identity Card)
अब पात्र दिव्यांगजन यात्री अपना फोटो पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन एवं नवीनीकरण के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इससे बार-बार भौतिक दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। यह डिजिटल पहचान पत्र एक QR कोड युक्त होगा, जिसे IRCTC की ऑनलाइन बुकिंग और रेलवे आरक्षण केंद्र दोनों में आसानी से मान्यता प्राप्त होगी। इस बारे में अधिक जानकारी https://divyangjanid.indianrail.gov.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

डिजिटलीकरण के होंगे यह लाभ (Railway Concession Identity Card)
- ऑनलाइन आवेदन और नवीनीकरण की सुविधा मिल जाएगी। इससे घर बैठे या कहीं से भी आवेदन किया जा सकेगा।
- यह पहचान स्थायी और छेड़छाड़ से सुरक्षित डिजिटल पहचान होगी।
- इस पहचान पत्र के होने से रियायत प्रमाण पत्र साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
- यह त्वरित प्रक्रिया है और सत्यापन भी उसी गति से होगा।
- इसमें अधिक पारदर्शिता हैं और कम कागजी कार्यवाही है।
- Read Also: Groom came on a bullock cart: बैलगाड़ी से आए दूल्हे राजा और बिना दान-दहेज के ब्याह ले गए दुल्हनिया
इस तरह कराया जा सकेगा पंजीयन (Railway Concession Identity Card)
- आधिकारिक दिव्यांगजन पोर्टल पर जाकर नया उपयोगकर्ता पंजीकरण करें।
- अपना राज्य और उस अस्पताल से संबद्ध निकटतम रेलवे स्टेशन का चयन करें, जहाँ से रियायत प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं-सत्यापित स्कैन्ड प्रतियां अपलोड करें। इसमें विकलांगता प्रमाण पत्र, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और पता प्रमाण पत्र शामिल है।
- सभी विवरणों की पुष्टि कर आवेदन जमा करें। अपूर्ण आवेदन को ड्राफ्ट में सहेज कर 30 दिनों के भीतर पूर्ण कर जमा किया जा सकता है।
- स्वीकृति के पश्चात अपने प्रोफ़ाइल से दिव्यांगजन फोटो पहचान पत्र डाउनलोड और प्रिंट करें। (Railway Concession Identity Card)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com