Betul Eletion News : पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस सरकार में आई तो आएगी खुशहाली और महंगाई पर लगेगी लगाम

betul election news, nilay daga betul, crime in bjp government, betul chunav prachar, nilay daga jansampark, betul ka chunav, vidhansabha chunav, betul samachar, betul update, betul ki khabar, congress ke aarop

 Betul Eletion News : पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस सरकार में आई तो आएगी खुशहाली और महंगाई पर लगेगी लगाम
Betul Eletion News : पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस सरकार में आई तो आएगी खुशहाली और महंगाई पर लगेगी लगाम

Betul News :बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस प्रत्याशि निलय विनोद डागा जहां ग्रामीण क्षेत्रो में ताबड़तोड़ सभाएं ले रहे थे तो वहीं शहरी और नगरीय क्षेत्रों में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहे थे। इधर पूर्व नपा नेता प्रतिपक्ष रजनीश मंगू सोनी ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं के साथ मोती वार्ड में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।

इस दौरान श्री सोनी ने कहा कि, भाजपा के शासनकाल में गरीब कमजोर वर्ग के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं। कांग्रेस के शासनकाल और भाजपा के शासनकाल में महंगाई का अंतर साफ देखा जा सकता है। रोजमर्रा की सामग्रियों के दाम आज आसमान छू रहे हैं। आम नागरिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि कम आमदनी में अपना पेट भरें, या बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराए, बीमारी लाचारी में महंगा इलाज कराएं। ये सभी समस्याओं से आज हर आम आदमी जूझ रहा है। इन समस्याओं से छुटकारा तभी मिल सकता है जब प्रदेश में परिवर्तन की लहर हो।

श्री सोनी ने कहा कि कांग्रेस आम जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को भारी बहुमतों से विजयी बनाकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करें ताकि माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में खुशहाली की लहर ला सके।

जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवराज ठाकरे, चंद्र किशोर कुंभारे, आर्यन सोनी, शैल पवार, प्रिंस कुंभारे, रोहित मालवी, अनिल महाले, माइकल, नीलिमा नंदनवार, गोल्डी सूर्यवंशी, गुल्लू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।

सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की आय बढ़ाने का अपने वचन पत्र में किया ऐलान

Betul News : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं।

कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर, मंजू पिपरदे, तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बुधवार महिलाओं ने कोठी बाजार क्षेत्र में जनसम्पर्क किया में इस दौरान महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी रही।

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में महिलाओं द्वारा घर-घर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया है। वहीं महिलाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना आशिर्वाद देने के लिए अपील की जा रही है। महिलाओं की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है। आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए गए इसका सीधा नुकसान हम महिलाओं को झेलना पड़ रहा है।

दालों की कीमत इस कदर बढ़ा दी गयी है किआम लोगों की पहुंच से अब दाल भी दूर हो चुकी है। आज जब भाजपा को अपनी हार सामने दिख रही है, तो महिलाओं के वोट लेने के लिए लाड़ली बहना बना कर वोट मांगे जा रहे है। लेकिन याद रहे कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपये महीने दिए जाने का वचन दिया गया है।500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने का वचन कांग्रेस का ही है। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें।

जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया, लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Related Articles