Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद
Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

Betul Nilay Daga : बैतूल। जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है वैसे-वैसे मतदाताओं के उत्साह में भी इजाफा दिख रहा है। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुनाव प्रचार भी पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है। मंगलवार को श्री डागा लगभग एक दर्जन ग्रामों का तूफानी दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। जिस गांव में भी श्री डागा पहुंच रहे हैं वहां अपने बेटे के स्वागत सत्कार के लिए ग्रामीण आतुर नजर आ रहे हैं। जगह-जगह फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है। आतिशबाजी की जा रही है। बुजुर्ग खुलकर अपने बेटे को जहां आशीर्वाद दे रहे हैं, वहीं युवाओं की टोलियां निलय डागा जिंदाबाद के नारे लगा रही हैं। महिलाएं हाथों में थाल लिए अपने बेटे, अपने भाई निलय विनोद डागा को विजयी आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।

Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद
Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

लोगों का प्यार पाकर अभिभूत हो रहे निलय डागा

मंगलवार को श्री डागा सबसे पहले ग्राम तेमुरनी पहुंचे जहां उन्होंने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी कुशल क्षेम भी पूछी। इस मौके पर निलय डागा ने कहा कि, लोगों का यह प्यार मुझे आज से नहीं बल्कि पिछले 5 सालों से इसी तरह मिलते आ रहा है। इसकी वजह ये है कि अपने विधान सभा के प्रत्येक परिवार को मैंने अपना परिवार समझा है। सुख में तो सभी खड़े रहते हैं, लेकिन मेरे परिवार रूपी जनता का हर सुख दुख मेरा अपना सुख दुख है। जिसे मरते दम तक निभाना मेरा फर्ज है। यही वजह है कि आज मुझे मेरी विधान सभा की जनता के दिल में उतरने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद
Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

गर्व से कहा जाता है कि हम भी राममंदिर निर्माण से जुड़े हैं

श्री डागा ने कहा कि मुझे जब यह पता चला कि, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है तभी से मेरा सपना था कि, मेरी विधान सभा के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता राम मंदिर निर्माण में होनी चाहिए। इसके लिए बाकायदा सहभागिता अभियान शुरू किया गया। मेरा सपना था कि मेरी विधान सभा का कोई भी व्यक्ति इस पुण्य कार्य से वंचित नहीं होना चाहिए।

इस अभियान को लेकर मैं अपनी विधान सभा मे रहने वाले प्रत्येक परिवारों के बीच पहुंचा। धन्य है मेरे परिवार के लोग मैं इन्हें प्रणाम करता हूँ, की राम भक्तों ने भी दिल खोल कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दी गई राशि साधु संतों के आशीर्वाद के बाद अयोध्या ट्रस्ट को प्रदान की गई। आज मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे प्रयासों से मेरी विधान सभा के प्रत्येक व्यक्ति को मैं राम मंदिर से जोड़ पाया। आज विधान सभा के मेरे परिवार के लोग गर्व से कहते हैं कि, राम मंदिर निर्माण में हमारी अपनी भी सहभागिता दर्ज है। इसके पश्चात श्री डागा ने ग्राम पुसली, एनखेड़ा, खापा, छिंदवाड़ सवासन, मजरे घोघरा, बरखेड़, धामोरी, जामठी, जामापाठी, राबड्या, और सातनेर पहुंचकर भी जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रही महिलाएं

Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में सैकड़ों महिलाओं का हुजूम अब सड़कों के साथ-साथ गली मोहल्लों में भी नजर आने लगा है। गले में कांग्रेस का गमछा और एक हाथ में कांग्रेस का झंड़ा और दूसरे हाथ में कांग्रेस के वचन पत्रों को लेकर महिलाएं घर-घर पहुंच रही है। महिला प्रमुख पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर, संगीता राठौर, मंजू पिपरदे के नेतृत्व में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भाई निलय डागा के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रही हैं।

मंगलवार सुबह से ही बहनों का कारवां शहर के इंद्रा वार्ड, चन्द्रशेखर वार्ड और चक्कर रोड़ इलाके में नजर आना शुरू हो गया था। जहां डोर टू डोर पहुँच कर बहनों ने अपने भाई के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर महिलाओं ने निलय डागा जिंदाबाद, निलय डागा इस बार फिर से के नारे लगाते हुए घरों घर पहुंचकर खास तौर पर महिलाओं के लिए दिए गए वचनों को प्रत्येक महिलाओं तक पहुंचा रही है। महिलाओं ने कांग्रेस के वचनों को घरों घर पहुंचाते हुए बताया कि वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने सशक्त बेटी, समृद्ध नारी, खुशहाल मध्यप्रदेश का वचन देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस दिया है।

Betul Nilay Daga : कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का धुआंधार प्रचार, गांव-गांव हो रहा जोरदार स्वागत, मतदाता गले लगाकर दे रहे आशीर्वाद

कांगे्रस द्वारा बेटी विवाह योजना के अंतर्गत एक लाख एक हजार की सहायता देने के साथ-साथ विधवा विवाह प्रोत्साहन हेतु 1 लाख 51 हजार रूपए दिए जाने का वचन दिया है। वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग और परित्यगता माताओं और बहनों को 1200 रूपए तथा बहु दिव्यांगों को 2 हजार रूपए पेंशन देने के वचन के साथ-साथ महिला उद्यमियों को 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का भी वचन कांग्रेस ने दिया है। सरकार बनने के बाद नारी शक्ति एक सशक्त शक्ति बनकर उभरेंगी, प्रचार पर निकली महिलाओं ने आम मतदाताओं से आग्रह किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना अमूल्य मत प्रदान कर कांग्रेस के हाथ मजबुत करे ताकि आने वाले समय में महिलाएं समाज में एक अपना निश्चित मुकाम हासिल कर सके।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News