
Ο जनता से मांगा आशीर्वाद, जनसंपर्क में उमड़ा अपार जनसमूह; भाजपा पर आरोप- विकास कार्यों में अटकाए रोड़े
Nilay daga jansampark : बैतूल। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल विधायक निलय विनोद डागा शनिवार सुबह खंजनपुर स्थित दादा कुटी में पूजा अर्चन करने के बाद में वार्ड में जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ में अपार जनसमूह उमंड पड़ा। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं और वार्डवासियों ने निलय विनोद डागा को जनसमर्थन प्रदान करने की बात कही जा रही है।
इस दौरान घरों घर अपने बेटे को आशीर्वाद देने लोग आतुर नजर आ रहे थे। वहीं बुजुर्गों से श्री डागा ने हाल चाल जानकर और उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इन दृश्यों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने लोगों के दिलों में अपनी वो छवि और वह जगह बनाई है जो कोई कभी तोड़ नहीं सकता। श्री डागा को महिलाओं ने भी तिलक कर अपना आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान युवा वर्ग में काफी जोश देखा गया। वहीं श्री डागा ने जय हिंद चौक हमलापुर सुभाष वार्ड, दुर्गा वार्ड में पहुंचकर वार्डवासियों का आशिर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा की साजिश ने अटकाए रोड़े: निलय विनोद डागा
इस दौरान श्री डागा ने कहा कि आपके इसी स्नेह ने मुझे विधायक बनाया था, मैनें अपने कार्यकाल के दौरान अपने परिवार रूपी अपनी विधान सभा की जनता की हर संभव मदद की, लेकिन मात्र अल्प समय में भाजपा ने विधायको की खरीद फरोक्त कर कांग्रेस की सरकार को बेदखल करने की सजिस रच कर कांग्रेस की विकास की रफ्तार को जहां की तहा रोक दिया है। यही नहीं विधायक नीधि से होने वाले कामों में भी व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयास किए ताकि मैं अपनी जनता की सुख सुविधाओं का ध्यान ना रख सकूं।

अपने क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक बनते ही काम करना शुरू कर दिया गया था, जिसका बकायदा रोड़ मैप भी तैयार किया गया था, लेकिन हर मोर्चे पर भाजपा नेताओं ने मेरे साथ नाइंसाफी की। मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए कई कार्यो को होने से रोका गया, लेकिन अब वक्त आ गया भाजपा सरकार और उनके नेताओं को सबक सिखाने का। मंै आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की बनने के बाद मेरे क्षेत्र की जनता जिस तरह का विकास चाहेंगी, उस तरह का विकास किया जाएगा, ताकि मेरी जनता भी खुशहाली का जीवन जी सके और मेरी सेवा पुण्य लाभ भी मुझे मिल सके। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के साथ भारी संख्या में लोगों का जनसमूदाय मौजूद था।
बोले रामाधार जुग-जुग जीयो मोर बेटा निलय

शनिवार शाम टिगरिया, साकादेही, लापाझिरी सहित आधा दर्जन ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया जनसंपर्क
बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। दिन भर शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद श्री डागा ने शाम को टीगरिया, साकादेही, लापाझिरी समेत लगभग आधा दर्जन ग्रामों में पहुंचकर धुंआधार प्रचार किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ श्री डागा का स्वागत करते हुए निलय डागा जिंदाबाद के नारे लगाए।

गाजे बाजे के साथ जनसपंर्क पर निकले श्री डागा ने प्रत्येक ग्रामों के हर घर में पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ग्रामीण बुजुर्गो ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को गले लगाकर दुलार कर जीत का आशिर्वाद दिया। इस दौरान जैसे ही एक घर के बाहर श्री डागा पहुंचे वहां बैठे बुजुर्ग रामाधार ने श्री डागा के सिर पर हाथ रखकर कहां की जुगजुग जीयों मोर निलय डागा कहते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
- Read Also : Nilay Daga Jansamapark : बेटे की फतह के लिए उठे हजारों हाथ, मुस्लिम समाज ने दी निलय डागा को जीत की दुआ
इस दौरान श्री डागा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार वर्षो से सेवा कार्य में ही जुड़े हुए है। मेरा सपना है कि मेरी विधानसभा का प्रत्येक गांव एक आदर्श गांव के रूप में पहचाना जाना चाहिए। गांव में पक्की सड़को के साथ-साथ पक्की नालियां बिजली और पेयजल की व्यवस्था मेरी प्रथम प्राथमिकता है, जिसे पूरा करना मेरा फर्ज है आपके बीच नेता नहीं बल्कि एक बेटा आशीर्वाद लेने आया है और आपके आशीर्वाद से मुझे आपका और अपके गांव का विकास करने का अवसर मिल पाएगा। मेरा वादा है कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, एक आदर्श गांव के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी हमारे किसान आर्थिक रूप संपन्न हो सके इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी के अलावा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।