Post Office Small Savings Scheme :पोस्ट ऑफिस की छोटी स्कीम जो आपको पहुचाएंगी बड़ा लाभ

By
Last updated:

नई दिल्ली। Post Office Small Savings Scheme पोस्‍ट ऑफिस स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम इन्वेस्ट के लिए काफी लोकप्रिय है। ये योजनाएं रिस्‍क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं। पोस्‍ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है। इन पर सरकार सॉवरेन गारंटी देती है। इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता है।

बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता {It is not affected by market fluctuations}

1 साल की स्कीम पर 6.9% सालाना ब्‍याज मिलता है। मिनिमम 1000 रुपये तक जमा करना होगा और अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा।

टाइम डिपॉजिट {Time Deposit}

इस योजना में सालाना 8.2% ब्याज दर मिलेगा अधिकतम सालाना 1.50 लाख जमा कर सकते है। वही मिनिमम जमा 250 रुपये तक कर सकते है। कमाए गए ब्याज पर टैक्‍स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना {Sukanya Samriddhi Yojana}

1 साल की स्कीम पर 7.7% सालाना ब्‍याज मिलता है। मिनिमम 1000 रुपये तक जमा करना होगा और अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट {National Savings Certificate}

इस योजना में सालाना 7.1% ब्याज दर मिलेगा अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते है। वही मिनिमम जमा 500 रुपये तक कर सकते है। कमाए गए ब्याज पर टैक्‍स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड {Public Provident Fund}

1 साल की स्कीम पर 7.5% सालाना ब्‍याज मिलता है। मिनिमम 1000 रुपये तक जमा करना होगा और अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। निवेश की गई राशि पर कोइ टैक्स छूट नहीं मिलता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment