Optical Illusion Picture : ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) आंखों का भ्रम है, लेकिन यह मानसिक रूप से स्वयं को मजबूत करने, अपना आईक्यू बढ़ाने और दिमाग की शक्ति बढ़ाने के काम आता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई ऑप्टिकल इल्यूजन पजल (Puzzle), आईक्यू टेस्ट (IQ Test), ब्रेन टीजर (Brain Teaser), गेम (Game) और इमेज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें सॉल्व करने की चुनौती दी जाती है।
Optical Illusion Picture, Eye Test : अबकी बार एक ऐसी ही इल्यूजन वाली तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। इसमें दो अलग-अलग फ्रेम हैं। दोनों बिल्कुल एक जैसे नजर आते हैं। मगर चौंक जाएंगे कि फ्रेम में नजर आ रहीं दोनों तस्वीरों में कम से कम दस अंतर भी हैं। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उन अंतर को खोज पाए। तस्वीरों में छिपे अंतर को खोजने के लिए होशियार दिमाग की जरुरत होगी। आंखें भी बाज सी तेज होनी चाहिए। अगर आपमें ये काबिलियत है तो 30 सेकंड में उन सभी अंतर को खोजकर दिखाइए।
- Also Read : UPI Cash Deposit | अब बैंक जाने की झंझट खत्म, मोबाइल के जरीए ATM में होंगे पैसे जमा, यहां जानें कैसे
Optical Illusion Picture, Eye Test- हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक सभी अंतरों को नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। यहां इसका जवाब भी मिलेगा। हम आपको बताएंगे कि आखिर वो सभी दस अंतर तस्वीर में किस जगह पर हैं।
- Also Read : Whatsapp Events : दोस्त करते हैं परेशान तो WhatsApp देगा सजा! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट
लाल घेरे में देखिए सभी अंतर – Optical Illusion Picture

Optical Illusion Picture, Eye Test- देख लिया ना तस्वीर में दोनों अंतर ऐसी जगह छिपे थे, जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं था। अगर आपने दिए गए समय में या फिर खुद से सभी अंतर को खोज लिया था तो आप सचमुच बहुत होशियार हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇