PMJJBY: भारत का सबसे सस्ता बीमा, मात्र 436 रुपये में मिलता है दो लाख का कवर

PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) ने सामाजिक सुरक्षा कवर प्रदान करते हुए 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह बीमा योजना 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थीं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को किफायती वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है ताकि नागरिकों को जीवन की अनिश्चितताओं के बीच बीमा लाभ प्राप्त हो सके।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 रुपये प्रतिदिन से कम प्रीमियम पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। PMJJBY में एक साल का कवर है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। इस योजना का लाभ एलआईसी और अन्य जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंकों, डाकघरों से भी इस योजना में बीमा किया जा सकता है।

यह ले सकते हैं योजना का लाभ (PMJJBY)

इस योजना का लाभ बैंकों व डाकघरों के 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्तिगत बैंक या डाकघर खाताधारक ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें योजना में शामिल होने तथा ऑटो-डेबिट के लिए अपनी सहमति देना होता है। किसी व्यक्ति की ओर से एक या विभिन्न बैंकों या डाकघरों में कई बैंक/डाकघर खाते होने की स्थिति में, वह व्यक्ति केवल एक बैंक/डाकघर खाते के जरिए ही योजना में शामिल होने के लिए पात्र है।

इस अवधि के लिए होगा बीमा कवर (PMJJBY)

कवर 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष की अवधि के लिए होगा, जिसके लिए निर्धारित प्रपत्रों पर नामित व्यक्तिगत बैंक/डाकघर खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए शामिल होने/भुगतान करने का विकल्प हर साल 31 मई तक देना होगा।

हर साल मात्र 436 रुपये का प्रीमियम (PMJJBY)

इस योजना के तहत प्रीमियम राशि प्रति सदस्य प्रति वर्ष 436 रुपये है। योजना के तहत नामांकन के समय दिए गए विकल्प के अनुसार, खाताधारक के बैंक/डाकघर खाते से ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से एक किस्त में प्रीमियम काटा जाएगा।

देरी से बीमा कराने पर इतनी राशि (PMJJBY)

संभावित कवर के लिए विलंबित नामांकन नीचे दिए ब्योरे के अनुसार आनुपातिक प्रीमियम के भुगतान के साथ संभव है;

  1. जून, जुलाई और अगस्त में नामांकन के लिए – 436/- रुपये का पूर्ण वार्षिक प्रीमियम देय है।
  2. सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में नामांकन के लिए – 342/- रुपये का आनुपातिक प्रीमियम देय है।
  3. दिसंबर, जनवरी और फरवरी में नामांकन के लिए – 228/- रुपये का आनुपातिक प्रीमियम देय है।
  4. मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन के लिए – 114/- रुपये का आनुपातिक प्रीमियम देय है।

मृत्यु होने पर इतनी राशि का भुगतान (PMJJBY)

इस योजना के तहत बीमा कवर होने पर किसी भी कारण से ग्राहक की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। नामांकन की तिथि से 30 दिनों की पैसे लेने की अवधि लागू होगी। (PMJJBY)

इतने लोगों का बीमा और भुगतान (PMJJBY)

इस योजना के तहत 23 अप्रैल 2025 तक 23.63 करोड़ से अधिक लोग बीमा करा चुके हैं और 9,19,896 दावों के लिए 18,397.92 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। इसी अवधि में योजना में 10.66 करोड़ महिला नामांकन और पीएमजेडीवाई खाताधारकों से 7.08 करोड़ नामांकन दर्ज किए गए हैं। (PMJJBY)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment