देश/विदेश अपडेट

PM Modi Garba Song : धूम मचा रहा पीएम मोदी का लिखा गरबा गीत, मीत ब्रदर्स और दिव्या कुमार ने दी आवाज और संगीत

PM Modi Garba Song, Garbo Song, Garbo Song Out, PM Modi, PM Modi Garba Song 2023, Watch Video, Shardiya Navratri 2023, Shardiya Navratri, PM Narendra Modi, Navratri, Maadi Song Out, PM Modi releases new Garba song

PM Modi Garba Song : धूम मचा रहा पीएम मोदी का लिखा गरबा गीत, मीत ब्रदर्स और दिव्या कुमार ने दी आवाज और संगीत
PM Modi Garba Song : धूम मचा रहा पीएम मोदी का लिखा गरबा गीत, मीत ब्रदर्स और दिव्या कुमार ने दी आवाज और संगीत

PM Modi Garba Song : नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो चुका है। इसके साथ ही जगह-जगह गरबा-डांडिया उत्सव भी प्रारंभ हो चुके हैं। गरबा-डांडिया की सबसे ज्यादा चकाचौंध गुजरात प्रांत में रहती है। पूरा राज्य ही इन दिनों गरबा-डांडिया पर झूम रहा है। ऐसे में भला इसी प्रांत के निवासी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Garba Song) भला इसके जादू से कैसे अछूते रह जाते।

इस बार नवरात्र महोत्सव में होने वाले गरबा-डांडिया उत्सव में पीएम मोदी भी अनूठे अंदाज में अपनी भागीदारी कर रहे हैं। इस उत्सव के लिए खासतौर से उन्होंने एक गरबा लिखा था। नवरात्रि की शुरुआत के अवसर पर उन्होंने यह अपना गरबा साझा किया, जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान लिखा था। (PM Modi Garba Song)

यहां देखें वीडियो (PM Modi Garba Song)….

पीएम मोदी द्वारा लिखा यह गरबा इन दिनों धूम मचा रहा है। महज एक दिन में ही यू ट्यूब पर उनका यह गरबा 505K लोग देख चुके हैं। साथ ही विवर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मीतब्रदर्स और दिव्या कुमार ने इस गरबा को आवाज व संगीत दिया है।

इस बारे में प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “पवित्र नवरात्रि की शुरुआत के अवसर पर, पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखा गया एक गरबा साझा करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। उत्सव की धुनों से सभी को आनंदित होने दें! मैं इस गरबा को आवाज व संगीत देने के लिए @MeetBros और दिव्य कुमार को धन्यवाद देता हूं।”

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇Mp Election 2023

Related Articles

Back to top button