PM JANMAN Yojana : पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, आज खाते में ट्रांसफर करेंगे किस्त

By
On:
PM JANMAN Yojana : पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, आज खाते में ट्रांसफर करेंगे किस्त
PM JANMAN Yojana : पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, आज खाते में ट्रांसफर करेंगे किस्त

PM JANMAN Yojana : देश में केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जाती हैं, ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्‍याय महा अभियान यानी पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Yojana) की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 1 लाख से ज्‍यादा लाभार्थियों को इसका लाभ देंगे। जिसकी पहली किस्त आज 15 जनवरी को जारी होने जा रही है।

बता दें, पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Yojana) का आरंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के विजन की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए किया गया था।

पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त (PM JANMAN Yojana)

बता दें कि सोमवार यानी 15 जनवरी को पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जाएगी। ये वो लाभार्थी हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के दायरे में आते हैं। पीएम-जनमन योजना के तहत 4.90 लाख पक्के मकान देने का प्रावधान है। वहीं, प्रति मकान लागत 2.39 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार सब्सिडी देती है। मतलब ये कि लाभार्थियों को सब्सि डी का फायदा मिलेगा।

कितना है योजना का बजट? (PM JANMAN Yojana)

पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Yojana) के लिए सरकार ने अनुसूचित जनजातियों संबंधी विकास कार्ययोजना (डीएपीएसटी) के तहत वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक करीब 24,104 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इसमें 9 मंत्रालय शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गरीबों और पिछड़ों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगीं। इस योजना के तमाम लाभार्थियों को इसकी पहली किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसमें केंद्रीय हिस्सा 15,336 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा 8,768 करोड़ रुपये का है। इसमें 9 प्रमुख संबद्ध मंत्रालयों/विभाग शामिल हैं। इन योजनाओं का मिलेगा लाभ सरकार की कोशिश से इस वर्ग को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे किस्‍त (PM JANMAN Yojana)

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को किस्त जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। देश भर के 200 जिलों में 22000 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), बहुसंख्यक जनजातीय बस्तियों और पीवीटीजी परिवारों तक पहुंचाने के मकसद से योजना की शुरुआत हुई है।

किन लोगों के लिए है योजना? (PM JANMAN Yojana)

दरअसल ये योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए है। तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 ऐसे समुदायों की पहचान की गई जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों में शामिल हैं। इस योजना के तहत इस जनजातीय समुदाय के विकास की कोशिश की जा रही है। योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है। (PM JANMAN Yojana)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News