देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल जिला अपडेटब्रेकिंग न्यूजयूथ अपडेट

PhD in Germany : जर्मनी में पीएचडी कर रहा गांव का लाल, गांव आने पर ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
PhD in Germany : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के एक छोटे से गांव का लाल जर्मनी में पीएचडी कर रहा है। अपनी मेहनत और कड़े परिश्रम के दम पर यह प्रतिभाशाली युवा इस मुकाम तक पहुंचा कि इस पीएचडी का पूरा खर्च जर्मन सरकार उठा रही है। गांव का यह लाल जब अवकाश में घर आया तो ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उसका स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टांगना माल के गांव धामनिया के गरीब परिवार के अनूप यादव ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। किसान लक्ष्मण यादव का यह बेटा अनूप आज जर्मनी में पीएचडी कर रहा है। जिसका पूरा खर्च जर्मन सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। अनूप यादव बचपन से ही कुशाग्र और पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल निमिया से शुरू हुई। माध्यमिक शिक्षा उन्होंने शाहपुर के प्राइवेट एबीनेजर स्कूल से पूरी की। उन्होंने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। हायर सेकेंडरी की पढ़ाई बैतूल के एक्सीलेंस स्कूल से की। जिसमें कक्षा 12वीं के रिजल्ट में मध्य प्रदेश में टॉप 1 प्रतिशत में इनका नाम रहा।

इस आधार पर इनको दिल्ली के हिंदू कॉलेज में बीएससी में दाखिला मिला। इनकी प्रतिभा को देखते हुए जर्मन सरकार ने इनको पीएचडी ऑफर की। इसका पूरा खर्च जर्मन सरकार उठा रही है। अपनी पीएचडी का एक साल करने के बाद वे आज अपने ग्रह ग्राम धामनिया आए। इस पर ग्रामीणों ने इनका स्वागत जोर शोर से किया। ग्रामीणों की खुशी और उनका हर्षोल्लास चरम पर दिखाई दिया। सभी ने अनूप को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया और आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उनके माता-पिता, दादा-दादी, पड़ोसी रामगोपाल यादव, हुकुम यादव, इंद्रेश यादव, गोलमाल यादव और वार्ड पंच सुनील यादव एवं सभी ग्रामीणों ने उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया और उनके मंगल भविष्य की कामना की। यादव समाज के यह पहले सुपुत्र हैं जिन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और छोटी सी उम्र में एक छोटे से गांव से निकल कर विदेश तक का सफर तय किया।

Post office की इस स्‍कीम में लगाए पैसा और पाए 1 करोड़ रुपए, देखें किस तरह तैयार होगा ये फंड-Post office PPF  Scheme

Related Articles

Back to top button