Petrol Diesel Price: आम लोगों को मिली राहत, चुनाव से पहले सरकार ने इतने रूपये घटाए पेट्रोल-डीजल के रेट, नई कीमत जारी…

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल- डीजल के दाम प्रति लीटर 2 रूपए कम हुए हैं। पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें शुक्रवार यानी आज से लागू हो गईं है। जिसके बाद भोपाल में एक लीटर पेट्रोल 106.31 और डीजल 91.70 रुपए में मिल रहा है। आइए जानते है आपके शहर में क्‍या है पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट…

बता दें कि मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल नए रेट पर मिलने लगा है। राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल अब 106.31 रुपए और डीजल 91.70 रुपए में मिल रहा है।

इतनी कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 22 महीने के बाद कम हुई है। इससे पहले मई 2022 में कीमतें कम हुई थीं। एमपी के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 106 से 107 रुपए और डीजल 91 से 92 रुपए प्रति लीटर में मिलने लगा है। बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां पेट्रोल 109 रुपए लीटर से ज्यादा का है। हालांकि, पहले पेट्रोल 111 रुपए प्रति लीटर तक मिल रहा था। सतना, श्योपुरकलां, रीवा, बुरहानपुर, शहडोल, अनूपपुर और अशोकनगर में एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए के पार हो गई है। गिरावट से पहले रेट 96 रुपए से अधिक थे।

भोपाल में 1 लीटर पट्रोल अब 106.31 रुपए में

शहरों की दूरी के हिसाब से कुछ शहरों में पट्रोल-डीजल की कीमत कम-ज्यादा भी हैं। भोपाल की बात करें तो कोलार रोड पर पेट्रोल का रेट 106.47 रुपए प्रति लीटर है, जबकि एमपी नगर, न्यू मार्केट, बिट्‌टन मार्केट जैसे इलाकों में यह 10 से 20 पैसे प्रति लीटर तक कम है। प्रदेश में अधिक दूरी वाले जिलों में भी रेट में थोड़ा अंतर है। इसकी वजह ट्रांसपोर्ट में आने वाला खर्च है।

एमपी के इन जिलों में हुआ बदलाव

शहर पेट्रोलडीजल
भोपाल106.3191.70
इंदौर106.9292.29
जबलपुर106.4991.88
बड़वानी108.0993.36
बालाघाट108.7993.99
बैतूल106.9792.31
भिंड106.9192.25
बुरहानपुर109.3994.54
धार107.4992.79
हरदा106.6792.03
खंडवा108.6393.85
उज्जैन107.1092.44
कटनी107.5992.89
राजगढ़107.3092.60
आगर107.7793.05
अलीराजपुर108.2893.51
अनूपपुर109.1994.36
अशोकनगर109.0592.36
छतरपुर108.7693.93
छिंदवाड़ा108.1693.40
दमोह107.0392.35
दतिया107.1192.43
देवास106.9292.28
गुना107.4192.69
नर्मदापुरम106.2991.69
झाबुआ107.2892.59
डिंडोरी108.0493.30
खरगोन107.9193.18
मंडला108.1093.36
मंदसौर107.5892.87
मुरैना107.0792.40
नरसिंहपुर106.9592.31
नीमच107.8093.08
निवाड़ी107.8593.09
विदिशा106.8992.22
उमरिया108.5393.75
टीकमगढ़107.2992.58
सिंगरौली107.2692.62
सीधी107.7993.10
शिवपुरी107.1692.48
श्योपुरकलां108.8294.00
शाजापुर107.4992.80
रीवा108.8794.06
रतलाम106.5591.93
सागर107.0092.33
सतना108.9794.16
सीहोर106.5191.89
सिवनी107.8393.12
शहडोल109.1994.36

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment