Panna Diamond Found: सच्चे मन से प्रयास और परिश्रम किया जाए तो सफलता जरुर मिलती है। ऐसा ही मध्यप्रदेश के पन्ना में एक बुजुर्ग मजदूर के साथ हुआ। महज 9 दिन तक खदान में खुदाई के बाद ही उन्हें एक नहीं बल्कि 3-3 हीरे मिल गए। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। जिससे उनके परिवार का जीवन संवर जाएगा।
यह खुशकिस्मत मजदूर है पन्ना जिले के बेनिसागर में रहने वाले महादेव प्रसाद प्रजापति। उन्हें मात्र 9 दिन की मेहनत के बाद उथली हीरा खदान पटी से एक नहीं, बल्कि 3-3 चमचमाते हीरे मिले हैं। महादेव प्रसाद ने इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। अब कार्यालय द्वारा जल्द ही इनकी नीलामी की जाएगी।

20 दिन पहले ही लिया था पट्टा
बताया जाता है कि हीरा खदान में खुदाई करने के लिए पट्टा लेना होता है। उन्होंने करीब 20 दिन पहले ही पट्टा लेकर हीरा खदान शुरू की थी। इस दौरान उन्हें क्रमश: 2.58 कैरेट, 2.75 कैरेट और 3.09 कैरेट के जैम्स क्वालिटी के तीन हीरे मिले हैं।
- यह भी पढ़ें: Betul Corruption Case: बैतूल गजब है, भृत्य ने भी दिखाया जलवा, कर डाला 40 लाख का घोटाला, 3 सस्पेंड
15 लाख से ज्यादा आंकी गई कीमत
इन तीनों हीरों का कुल वजन 8.42 कैरेट मापा गया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि इनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। इस राशि से बुजुर्ग मजदूर न केवल अपनी बुनियादी जरुरतें पूरी कर सकेंगे, बल्कि उनका परिवार सुखपूर्वक जीवन जी सकेगा।

अभी कच्चे घर में रहने को मजबूर
बुजुर्ग मजदूर महादेव प्रसाद के अनुसार वे मजदूर तबके से हैं। उन्हें कम सुनाई देता है और कच्चे घर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हैं।
- यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में आज फिर बरसेंगे बादल, तीन सिस्टम एक्टिव, 4 दिन झमाझम का अलर्ट
अभी तक इतने हीरे मिल चुके
पन्ना की हीरा खदान के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को 2 लोगों ने कुल 4 हीरे जमा किए हैं। वहीं अक्टूबर माह में अब तक 10 हीरे और इस साल की शुरुआत से अब तक 68 हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं। इससे यह भी साबित होता है कि पन्ना की खदान में काफी हीरे मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
