Pankaj Dheer Death: महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित; बेटे निकितिन बोले- ‘शिवार्पणम्’

Pankaj Dheer Death: वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को मुंबई में 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। बीआर चोपड़ा के मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में उन्होंने दानवीर कर्ण का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। उनके निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है।

ऐसा रहा पंकज धीर का अभिनय करियर

पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर साल 1970 में फिल्म ‘परवाना’ से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाने शुरू किए। उनकी मेहनत और सधी हुई एक्टिंग ने जल्द ही लोगों का ध्यान खींचा। टीवी जगत में 1988 में आए सीरियल ‘महाभारत’ ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई। इस शो में कर्ण के रूप में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। इसके बाद वे कई चर्चित टीवी धारावाहिकों जैसे ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘बढ़ो बहू’ में भी नजर आए।

फिल्मों में भी छोड़ी अपनी गहरी छाप

टीवी के साथ-साथ पंकज धीर ने फिल्मों में भी उल्लेखनीय काम किया। वे ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सशक्त और यादगार सहायक भूमिकाएं निभाईं। अपने दमदार संवादों और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण उन्होंने खलनायक और चरित्र भूमिकाओं में अलग पहचान बनाई।

Pankaj Dheer Death: महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित; बेटे निकितिन बोले- ‘शिवार्पणम्’

CINTAA ने की निधन की पुष्टि

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने पंकज धीर के निधन की पुष्टि की। संगठन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूर्व चेयरमैन और माननीय महासचिव श्री पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई में किया जाएगा।”

परिवार के सदस्य भी फिल्मों में

पंकज धीर का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता सीएल धीर 60 और 70 के दशक के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। अभिनय का यह सिलसिला उनके बेटे निकितिन धीर ने भी आगे बढ़ाया। निकितिन ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

Pankaj Dheer Death: महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित; बेटे निकितिन बोले- ‘शिवार्पणम्’

निधन से पहले बेटे का भावुक संदेश

पंकज धीर के निधन से कुछ घंटे पहले ही उनके बेटे निकितिन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा था, “जो आए, आने दो… जो ठहरे, ठहरने दो… जो जाए, जाने दो… मैं शिवभक्त हूं, इसलिए कहो – ‘शिवार्पणम्’ और आगे बढ़ो! भगवान शिव सब संभाल लेंगे।” इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि निकितिन अपने पिता की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित थे।

‘अर्जुन’ का किरदार छोड़ निभाया ‘कर्ण’

‘महाभारत’ के लिए पंकज धीर को शुरू में अर्जुन का किरदार ऑफर हुआ था। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था और वे इसे निभाने के लिए तैयार थे। लेकिन जब उनसे कहा गया कि कुछ सीन के लिए उन्हें महिला के वेश में आना होगा और मूंछें मुंडवानी होंगी, तो उन्होंने यह शर्त मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद अर्जुन की भूमिका फिरोज खान को दी गई।

कुछ महीनों बाद बीआर चोपड़ा ने पंकज धीर को कर्ण का रोल ऑफर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पहला सवाल पूछा था, “इसमें मूंछें तो नहीं मुंडवानी पड़ेगी?” जब निर्माता ने ‘नहीं’ कहा, तो उन्होंने तुरंत यह भूमिका स्वीकार कर ली। यही किरदार आगे चलकर उनकी पहचान बन गया।

शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट

‘महाभारत’ की शूटिंग के समय पंकज धीर को एक हादसे का सामना भी करना पड़ा था। लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि युद्ध के एक सीन की शूटिंग के दौरान उनकी आंख में तीर लग गया था। इसके बाद उनकी आंखों की सर्जरी करानी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि बी.आर. चोपड़ा ने युद्ध के दृश्य वास्तविक दिखाने के लिए असली हथियारों का उपयोग किया था, जिससे कई कलाकार घायल हो गए थे।

टीवी और फिल्मों में छोड़ी अनूठी छाप

पंकज धीर करीब 45 वर्षों तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने सिनेमा और टीवी दोनों माध्यमों में एक ऐसी छाप छोड़ी, जिसे भुलाना मुश्किल है। अपने करियर में उन्होंने सैकड़ों भूमिकाएं निभाईं और हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ी। उनकी अभिनय यात्रा कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गई।

उनके निधन के बाद न केवल उनके परिवार और करीबी साथी दुखी हैं, बल्कि उनके चाहने वाले भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी क्षति है, जिसे भरना आसान नहीं होगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment