New Rail Project MP: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रेलवे के तीसरी-चौथी लाइन के 2 प्रोजेक्ट मंजूर

New Rail Project MP: केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि नए-नए रेलमार्गों और नेशनल हाईवे को मंजूरी दी जा रही है। इसके साथ ही नए हवाई अड्डे भी शुरू किए जा रहे हैं। इस दिशा में मध्य प्रदेश को भी कई बड़े प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं। इसका सीधा असर प्रदेश के विकास पर पड़ेगा।

इसी तारतम्य में भारतीय रेल की लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार 28 मई को भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इससे यात्रियों और वस्तुओं का निर्बाध एवं तेज परिवहन सुनिश्चित हो सकेगा।

यह दो परियोजनाएं हुईं मंजूर (New Rail Project MP)

इन परियोजनाओं में मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट में रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन तथा महाराष्ट्र में वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 3,399 करोड़ रुपये (लगभग) है। इन्हें वर्ष 2029-30 तक पूरा किया जाएगा। ये परियोजनाएं मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम हैं, जो एकीकृत योजना के माध्यम से संभव हुई हैं।

784 गांव, चार जिले लाभान्वित (New Rail Project MP)

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चार जिलों को कवर करने वाली ये दो परियोजनाएं भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 176 किलोमीटर तक विस्तारित करेंगी। प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना लगभग 784 गांवों तक संपर्क सुविधा बढ़ाएंगी, जिनकी आबादी लगभग 19.74 लाख है।

इतने अतिरिक्त माल की ढुलाई (New Rail Project MP)

ये कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, जिप्सम, फ्लाई ऐश, कंटेनर, कृषि वस्तुओं और पेट्रोलियम उत्पादों जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं। क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 18.40 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। रेलवे पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा कुशल परिवहन का साधन है, जो जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने और देश की लॉजिस्टिक लागत, तेल आयात (20 करोड़ लीटर) को कम करने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन (99 करोड़ किलोग्राम) में कमी करने में मदद करेगा, जो 4 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

इतने लोगों को मिल सकेगा रोजगार (New Rail Project MP)

इन परियोजनाओं के कार्य के दौरान लगभग 74 लाख मानव-दिवसों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। ये पहल यात्रा सुविधा में सुधार करेगी, लॉजिस्टिक लागत, तेल आयात और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में योगदान देगी, जिससे टिकाऊ और कुशल रेल संचालन को मजबूती मिलेगी। परियोजनाएं कंटेनर, कोयला, सीमेंट, कृषि वस्तुओं और अन्य सामानों के परिवहन के लिए महत्वपूर्ण मार्गों पर लाइन क्षमता को बढ़ाकर लॉजिस्टिक दक्षता को भी बढ़ाएँगी। इन सभी से आर्थिक विकास में तेजी आएगी। (New Rail Project MP)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment